18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गिरफ्तारी की मांग को लेकर मौन जुलूस

पालकोट : प्रखंड के शिक्षक-शिक्षिकाओं ने राजकीय मवि के प्रधान शिक्षक राजनाथ साहू की हत्या के विरोध में मौन जुलूस निकाला. जुलूस बीआरसी कार्यालय से शुरू होकर पालकोट बस्ती, संजय गांधी चौक, कंसारी मुहल्ला, पालकोट बस पड़ाव, थाना चौक व चेकनाका होता हुआ पुन: बीआरसी कार्यालय पहुंच कर समाप्त हुआ. जुलूस के दौरान सभी शिक्षक- […]

पालकोट : प्रखंड के शिक्षक-शिक्षिकाओं ने राजकीय मवि के प्रधान शिक्षक राजनाथ साहू की हत्या के विरोध में मौन जुलूस निकाला. जुलूस बीआरसी कार्यालय से शुरू होकर पालकोट बस्ती, संजय गांधी चौक, कंसारी मुहल्ला, पालकोट बस पड़ाव, थाना चौक व चेकनाका होता हुआ पुन: बीआरसी कार्यालय पहुंच कर समाप्त हुआ. जुलूस के दौरान सभी शिक्षक- शिक्षिकाओं ने काला बिल्ला लगा रखा रखा था. ज्ञात हो कि शिक्षक राजनाथ साहू की हत्या छह अप्रैल को छुट्टी के बाद विद्यालय से घर लौटने के क्रम में बिलिंगबिरा पथ के गोविद टंगरा के पास कर दी गयी थी. हत्या के 20 दिन बीत जाने के बाद भी पुलिस अपराधियों को पकड़ने में विफल है.

इसी के विरोध में शिक्षकों ने मौन जुलूस निकाला. मौके पर बीपीओ लाल चंद्रशेखरनाथ शाहदेव, अभियंता सोमनाथ सिंह, पवन केसरी, नीरज शर्मा, नंद किशोर मिश्र, संजय कुमार सिंह, विजय टोप्पो, सरिता कुमारी, सुशीला मिंज, पांडु भगत, नंदलाल बड़ाइक, अलमा एक्का, बलराम प्रधान व अनिरुद्ध सिंह सहित प्रखंड के सभी शिक्षक-शिक्षिकाएं मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें