गुमला के परमवीर अलबर्ट एक्का स्टेडियम-टू में आयोजित विधिक सेवा सह सशक्तिकरण शिविर में 121621 लाभुकों के बीच एक अरब 86 लाख 54 हजार रुपये की परिसंपत्ति का वितरण. यह कार्यक्रम झारखंड राज्य व गुमला जिला विधिक सेवा प्राधिकार द्वारा आयोजित था.
मुख्य अतिथि मुख्यमंत्री रघुवर दास, विशिष्ठ अतिथि झारखंड हाईकोर्ट के कार्यकारी मुख्य न्यायाधीश डीएन पटेल, न्यायमूर्ति एचसी मिश्र, न्यायमूर्ति रोंगोन मुखोपध्याय थे. कार्यक्रम का शुभारंभ दीप जलाकर व लाभुकों के बीच परिसंपत्ति बांटकर किया गया. सीएम रघुवर दास ने कहा कि झारखंड पहला राज्य है. जहां कार्यपालिका व न्यायपालिका का अदभुत संगम देखने को मिलता है. जनता के लिए दोनों काम कर रही है. वंचित व शोषित लोगों के चेहरे में खुशहाली लाना ही सरकार का मुख्य मकसद है.

