वंशीधर नगर : प्लास्टिक का चावल व अंडा पाये जाने की खबर पहले सुनने को मिल रही थी. लेकिन यह वाक्या शुक्रवार को देखने को भी मिला. थाना क्षेत्र के अधौरा गांव निवासी कुंजल शर्मा का पुत्र गुरुवार की शाम जंगीपुर मोड़ स्थित सुरेंद्र मेहता के अंडा दुकान से एक दर्जन अंडा खरीद कर घर ले गया. घर में अंडा को उबाल कर जब कड़ाही में तला जाने लगा, तो गाज फेन से पूरा कड़ाही भर गया. आशंका होने पर अंडा के तोड़कर देखा गया तो उसमें परत दर परत सफेद प्लास्टिक निकला.
इस तरह प्लास्टिक का रंगीन अंडा धड़ल्ले से शहर में बिक रहा है. बताया जाता है कि कच्चा अंडा में इस प्लास्टिक का पता नहीं चलता है. उबालने के बाद ही इस प्लास्टिक का पता चलता है. अंडा के थोक विक्रेता अमीन खां ने अंडा तोड़कर दिखाया, पर उसमें प्लास्टिक नहीं देखा गया. चेचरिया स्थिति अमीन खां के अंडा दुकान से अंडा लाया हूं. सभी अंडे फरीदाबाद से मंगाते हैं. अंडा में प्लास्टिक होने की बात गलत है. रंगीन अंडा में प्लास्टिक है, यदि यह कोई साबित कर देगा, तो उसे एक लाख रुपये इनाम दूंगा.