गुमला : बैठक में सिविल कोर्ट गुमला के अधिवक्ताओं ने बैठक की कार्यप्रणाली पर असंतोष प्रकट किया और बैठक का बहिष्कार कर वे बाहर निकल गये. बैठक में डॉ लुइस मरांडी ने उपस्थित लोगों को एक-एक कर संक्षेप में जनजातीय लोगों की भूमि को क्रय-विक्रय करने के मामले में अपना व्यक्तिगत सुझाव देने को कहा.
इसके बाद सबसे पहले बार एसोसिएशन गुमला की ओर से एसोसिएशन के अध्यक्ष सह सिविल कोर्ट गुमला के अधिवक्ता नंद लाल ने अपना व्यक्तिगत सुझाव देते हुए थाना क्षेत्र की बाध्यता हटाने पर बल दिया. इसके बाद अधिवक्ता मदन कुमार साहू व अधिवक्ता अघनु इंदवार ने भी व्यक्तिगत सुझाव देते हुए थाना क्षेत्र की बाध्यता हटाने की बात कही.
इन अधिवक्ताओं की बात पूरी होने के बाद नंद लाल ने थाना क्षेत्र की बाध्यता पर दोबारा कुछ कहने की इच्छा जाहिर की, इस पर बैठक में उपस्थित टीएसी उपसमिति के सदस्य सह खिजरी विधायक रामकुमार पहान ने बीच में ही नंद लाल की बात काटते हुए उन्हें बोलने से मना कर दिया. इसी बात को लेकर अधिवक्ता नाराज हो गये और बैठक से बाहर निकल गये.