गुमला : डुमरी थाना क्षेत्र के कटईटोली गांव में महिलाओं द्वारा एक महिला को निर्वस्त्र करने का मामला सामने आया है. गांव की महिलाओं ने सामूहिक रूप से मिलकर एक औरत को निर्वस्त्र कर दिया. इसके बाद उसे पूरे गांव में घुमाने की तैयारी कर रहे थे. तभी ऐन वक्त पर पुलिस पहुंच गयी और […]
गुमला : डुमरी थाना क्षेत्र के कटईटोली गांव में महिलाओं द्वारा एक महिला को निर्वस्त्र करने का मामला सामने आया है. गांव की महिलाओं ने सामूहिक रूप से मिलकर एक औरत को निर्वस्त्र कर दिया. इसके बाद उसे पूरे गांव में घुमाने की तैयारी कर रहे थे. तभी ऐन वक्त पर पुलिस पहुंच गयी और निर्वस्त्र महिला को गांव में घुमाने से रोका.
दरअसल, महिलाओं ने यह कदम इसलिए उठाया कि उक्त औरत की पति के रहते दूसरे मर्द से अवैध संबंध था. इसी से गांव की दूसरी महिलाएं आक्रोशित हो उठी और उसे निर्वस्त्र कर दिया. इधर, पुलिस निर्वस्त्र महिला को कपड़ा दिया और उसे अभी थाने में लाकर पूछताछ कर रही है.
ग्रामीणों ने बताया कि पीड़ित महिला का पति कटईटोली ग्राम के सिकुन टोप्पो है. उसी गांव के अरुण मौसम तिग्गा पहले से शादीशुदा है. जिसके साथ उक्त महिला का अवैध संबंध था. वह महिला अपने पति सिकुन को छोड़कर अरुण के साथ रहने लगी. जब इस बात की जानकारी गांववालों को हुई तो गांव में बैठक की गयी. गांव के लोगों ने पीड़िता को समझाने का बहुत प्रयास किया. फिर भी वह नहीं मानी, तो गांव की गुस्सायी महिलाओं ने उसे सबक सिखाने के लिए उसे निर्वस्त्र कर घुमने की योजना बनायी.
पूर्व नियोजित कार्यक्रम के तहत महिलाओं ने पीड़िता को रविवार को दोपहर में निर्वस्त्र कर दिया. लेकिन तभी पुलिस पहुंच गयी और उसे महिलाओं के चंगुल से मुक्त करा ली. यहां बता दें कि अरुण मौसम तिग्गा की पहले दो पत्नी है. उसने सकुन की पत्नी को तीसरे पत्नी के रूप में रखा था. जिसका एक पुत्न है. थाना प्रभारी चक्रवर्ती कुमार राम ने कहा कि इस मामले की शिकायत मिलने पर दोषियों पर मामला दर्ज कर कार्रवाई की जायेगी.