गुमला : डुमरी थाना क्षेत्र के कटईटोली गांव में महिलाओं द्वारा एक महिला को निर्वस्त्र करने का मामला सामने आया है. गांव की महिलाओं ने सामूहिक रूप से मिलकर एक औरत को निर्वस्त्र कर दिया. इसके बाद उसे पूरे गांव में घुमाने की तैयारी कर रहे थे. तभी ऐन वक्त पर पुलिस पहुंच गयी और निर्वस्त्र महिला को गांव में घुमाने से रोका.
दरअसल, महिलाओं ने यह कदम इसलिए उठाया कि उक्त औरत की पति के रहते दूसरे मर्द से अवैध संबंध था. इसी से गांव की दूसरी महिलाएं आक्रोशित हो उठी और उसे निर्वस्त्र कर दिया. इधर, पुलिस निर्वस्त्र महिला को कपड़ा दिया और उसे अभी थाने में लाकर पूछताछ कर रही है.

