गुमला : डायन-बिसाही का आरोप लगा कर डुमरी थाना क्षेत्र के नवगाई निवासी मघनू भगत की पत्नी हीरामुनी देवी (65) की हत्या कर दी गयी. आरोप है कि गांव के ही धृतनाथ भगत व कारू उरांव ने पत्थर से कूच कर उसे मार डाला. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल गुमला भेज दिया गया. पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर मंगलवार को जेल भेज दिया.
इस संबंध में मृतक के दामाद बोलवा भगत ने कहा कि हीरामुनी देवी सोमवार को घर में अकेली थी. उसी दौरान धृतनाथ भगत व कारू उरांव घर आये और कहा कि तुम्हारा पति बुला रहा है. उसे अपने साथ ले गये. सुइयां घाट पहाड़ के पास ले जाकर पत्थर से कूच कर उसकी हत्या कर दी. बोलवा भगत ने बताया कि कुछ वर्ष पूर्व धृतनाथ व कारू के एक-एक बच्चे की मौत किसी बीमारी से हो गयी थी. उन्हें शक था कि हीरामुनी ने डायन-बिसाही कर दोनों को मार दिया है. ऐसा आरोप हमेशा लगाते थे.