Advertisement
बालबंदी अपनी मांगों पर अड़े, अनशन जारी
नाराज. 67 बालबंदी अनशन पर बैठे हुए हैं कूक खाना बनाने गया, तो बंदियों ने खाना बनाने नहीं दिया. गुमला : गुमला रिमांड होम के 67 बालबंदी अपनी 15 सूत्री मांगों को लेकर अड़े हुए हैं. बाल बंदी मंगलवार को दूसरे दिन भी अनशन पर बैठे रहे. रसोइया खाना बनाने गया था, लेकिन बाल बंदियों […]
नाराज. 67 बालबंदी अनशन पर बैठे हुए हैं
कूक खाना बनाने गया, तो बंदियों ने खाना बनाने नहीं दिया.
गुमला : गुमला रिमांड होम के 67 बालबंदी अपनी 15 सूत्री मांगों को लेकर अड़े हुए हैं. बाल बंदी मंगलवार को दूसरे दिन भी अनशन पर बैठे रहे. रसोइया खाना बनाने गया था, लेकिन बाल बंदियों ने खाना बनाने नहीं दिया.
जिला समाज कल्याण पदाधिकारी बसंती ग्लाडिस ने भी बंदियों को समझाने का प्रयास किया, लेकिन बंदी अपनी मांगों पर अड़े रहे और अनशन नहीं तोड़ा. जानकारी के अनुसार, बंदियों ने कहा है कि जबतक हमारी मांग पूरी नहीं होती है, हम अनशन पर रहेंगे. अधिकारी बाल बंदियों को खाने के लिए कहते रहे, लेकिन बंदी भूखे, प्यासे बैठे रहे. दूसरे दिन भी न नाश्ता किया और न ही दोपहर का भोजन खाया. बाल बंदी दो शिक्षक, रिमांड होम में सफाई, पानी, बिजलीव खेल सामग्री सहित 15 सूत्री मांगों पर अड़े हुए हैं.
बालबंदी नहीं सुन रहे हैं
जब से बालबंदी अनशन पर गये हैं, तब से जिले के अधिकारी बंदियों को समझाने का प्रयास कर रहे हैं. लेकिन बाल बंदी अपनी मांगों को लेकर अड़े हुए हैं. अधिकारियों की बातों को नहीं सुन रहे हैं. अधिकारी भी परेशान व चिंतित हैं, क्योंकि ज्यादा दिनों तक अगर बाल बंदी खाना नहीं खायेंगे, तो उनके स्वास्थ्य पर असर पड़ सकता है.
बाल बंदियों ने जो मांग रखी है, उसमें छोटी-छोटी समस्याओं को मान लिया गया है. समस्या भी दूर की जा रही है. सिर्फ बेड व गद्दा के लिए फंड आने के बाद खरीद होगी. अधिकतर मांग मान लेने के बाद भी बंदी खाना नहीं खा रहे हैं.
बसंती ग्लाडिस, डीएसओ, गुमला
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement