गुमला में सीएम रघुवर दास ने कहा
गुमला : मुख्यमंत्री रघुवर दास ने जिले के सिलम गांव में आयोजित कार्यक्रम में कहा कि 50 हजार महिलाओं को अंडा उत्पादन से जोड़ा जायेगा. सीएम श्री दास मंगलवार को मुर्गीपालन से जुड़ी महिलाओं को संबोधित कर रहे थे. इस मौके पर उन्होंने कहा कि आज हम करोड़ों रुपये के अंडे बाहर से मंगाते हैं. अगर हम खुद अंडे का उत्पादन करेंगे, तो यह पैसा आपके पास रहेगा.
आप अंडे का उत्पादन करें. सरकार अंडा खरीदेगी. सीएम ने कहा कि आप मुर्गी पालन में बेहतर कर रही हैं. अब आप अंडे का भी उत्पादन करें. 29 हजार गांवों में विलेज कॉर्डिनेटर नियुक्त किया गया है. श्री दास ने कहा कि वे गरीबी का सर्वे करेंगे. उन्होंने कहा कि गरीबी, अशिक्षा, अंधविश्वास व पलायन के कारण हमारा राज्य पिछड़ रहा है. आप शिक्षा पर ध्यान दें. बेटा की तरह बेटियों को भी पढ़ाएं. शिक्षा से ही हम गरीबी को खत्म कर सकते हैं.
लड़कियां पढ़ेंगी तो हमारा समाज मजबूत होगा. उन्होंने कहा कि आदिवासी बहुल जिला में आदिवासी विकास समिति बनेगी. वहीं जिस गांव में सभी जाति के लोग रहते हैं. वहां ग्राम विकास समिति बनायेंगे. इन दोनों समितियों के माध्यम से अब गांवों में विकास का काम होगा. आपके खाते में पैसा देंगे. झारखंड को विकसित राज्य बनाना है. इस मौके पर कृषि मंत्री रंधीर कुमार सिंह, मुख्य सचिव राजबाला वर्मा व कई बड़े अधिकारी मौजूद थे.
पीएम मोदी ने सिलम गांव की प्रशंसा की
गुमला से छह किमी दूर है सिलम गांव. यहां सैकड़ों महिलाएं मुर्गीपालन से जुड़ी हैं, इसकी प्रशंसा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी की है. पीएम की प्रशंसा के बाद मंगलवार को मुख्यमंत्री रघुवर दास गुमला पहुंचे.
उन्होंने महिलाओं द्वारा किये जा रहे कार्यो को देखा. उन्होंने देखा कि किस प्रकार महिलाएं गरीबी, अशिक्षा व पलायन से संघर्ष करते हुए मुर्गी पालन से जुड़कर खुद की आर्थिक स्थिति को मजबूत करते हुए गांव में बदलाव लायी. इसे देखकर सीएम प्रभावित हुए.