21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कर्मचारियों ने काला बिल्ला लगा कर किया काम

गुमला : व्यवहार न्यायालय, गुमला के तृतीय एवं चतुर्थ वर्ग के 134 कर्मचारी अपनी मांगों को लेकर शुक्रवार से आंदोलन शुरू कर दिया है. आंदोलन के पहले चरण में पांच से नौ जनवरी तक काला बिल्ला लगा कर कामकाज करेंगे. कर्मचारियों ने कहा कि राज्य सरकार व्यवहार न्यायालय में सातवां वेतनमान लागू करने में टालमटोल […]

गुमला : व्यवहार न्यायालय, गुमला के तृतीय एवं चतुर्थ वर्ग के 134 कर्मचारी अपनी मांगों को लेकर शुक्रवार से आंदोलन शुरू कर दिया है. आंदोलन के पहले चरण में पांच से नौ जनवरी तक काला बिल्ला लगा कर कामकाज करेंगे.
कर्मचारियों ने कहा कि राज्य सरकार व्यवहार न्यायालय में सातवां वेतनमान लागू करने में टालमटोल रवैया अपना रही है, इसलिए राज्य संघ के आदेशानुसार गुमला व्यवहार न्यायालय के कर्मचारी काला बिल्ला लगा कर काम करेंगे. अध्यक्ष अरुण कुमार ने कहा कि सरकार के टालमटोल रवैया का कर्मचारी विरोध कर रहे हैं. जबतक मांग मानी नहीं जाती है, राज्य संघ के निर्देश पर आंदोलन चालू रहेगा.
अभी हमलोग काला बिल्ला लगा कर व्यवहार न्यायालय का काम करेंगे. बाद में जैसा निर्देश मिलेगा, उसके अनुसार आंदोलन किया जायेगा. मौके पर अंजय कुमार सिन्हा, दिनेश पासवान, शैलेंद्र कुमार, संजय कुमार, मनीष कुमार, पारस कुमार, हसीब इकबाल, संरक्षक धरणधीर पाठक, अध्यक्ष अरुण कुमार, महासचिव सुदामा शर्मा, उपाध्यक्ष रंजन कुमार सिंह, अरविंद कुमार चौधरी, संयुक्त सचिव सुशील कुमार गुप्ता, कुंदन कुमार साहू, कोषाध्यक्ष अजीत कुमार, संयोजक नवीन मुंडा, मीडिया प्रभारी जियाउल हक, कार्यकारी सदस्य वीरेंद्र कुमार महतो, चंद्रशेखर कुमार, शकील अहमद, इम्तियाज अहमद, अभिषेक लकड़ा व कृष्णा महतो सहित कई मौजूद कर्मचारी थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें