21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कभी भी हो सकता है हादसा

जजर्र भवन में चल रहे हैं आंगनबाड़ी केंद्र भरनो : केंद्र व राज्य सरकार द्वारा प्रायोजित आइसीडीएस कार्यक्रम के तहत संचालित आंगनबाड़ी केंद्रों के भवन की स्थिति प्रखंड में काफी जजर्र हो चुकी है. प्रखंड मुख्यालय से लगभग नौ किमी दूर खरतंगा गांव में स्थित आंगनबाड़ी केंद्र प्रशासनिक उदासीनता का दंश ङोल रहा है. लगभग […]

जजर्र भवन में चल रहे हैं आंगनबाड़ी केंद्र

भरनो : केंद्र व राज्य सरकार द्वारा प्रायोजित आइसीडीएस कार्यक्रम के तहत संचालित आंगनबाड़ी केंद्रों के भवन की स्थिति प्रखंड में काफी जजर्र हो चुकी है. प्रखंड मुख्यालय से लगभग नौ किमी दूर खरतंगा गांव में स्थित आंगनबाड़ी केंद्र प्रशासनिक उदासीनता का दंश ङोल रहा है.

लगभग 20 वर्ष पूर्व खरतंगा गांव के आंगनबाड़ी केंद्र का भवन निर्माण प्रारंभ हुआ, जो पूर्ण नहीं हो सका. अभिकर्ता इसकी राशि हजम कर गये. प्रखंड में इस तरह के सात आंगनबाड़ी केंद्रों पर ग्रहण लग गया. अभिकर्ता पर विभागीय कार्यवाही प्रारंभ हुई थी व राशि की वसूली की गयी, परंतु विभाग ने उसके जगह पर नये भवन का निर्माण नहीं करा कर इसी भवन में केंद्र संचालित करा दिया.

प्रखंड में आंगनबाड़ी केंद्रों की स्थिति : प्रखंड में कुल 130 आंगनबाड़ी केंद्र हैं, जिसमें 36 केंद्र भवनहीन हैं. मुसलिम टोली डोम्बा, बगीचाटोली लोंगा व जिरहुल सहित कई केंद्र भाड़े की मकान में संचालित हैं. प्रति माह उन्हें दो सौ रुपये किराया का भुगतान करना पड़ता है.

33 आंगनबाड़ी केंद्रों की स्थिति काफी जजर्र है. सरकारी आंकड़े के अनुसार प्रखंड में कुल 84 आंगनबाड़ी केंद्रों के भवन ठीक स्थिति में हैं. सरकार द्वारा प्रखंड में तीन केंद्र जिरहुल, अम्बवा व डोम्बा के भवन निर्माण हेतु स्वीकृति प्रदान किया गया है. जिले द्वारा नये भवन के निर्माण हेतु जमीन प्रतिवेदन की मांग किया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें