Advertisement
गुमला तिहरा हत्याकांड : 50 लोगों पर FIR, गांव छोड़कर भागे ग्रामीण, हर घर पर लटका ताला
गुमला : पालकोट ब्लॉक के खटगांव में रविवार को हुई मां, पिता व बेटी की बेरहमी से हत्या मामले में सोमवार को पालकोट थाना में प्राथमिकी दर्ज की गयी. प्राथमिकी मृतक टहलू राम केवट की बेटी फुलमनी कुमारी ने की है. ग्रामीणों के हमले में फुलमनी भी घायल है और उसका इलाज गुमला अस्पताल में […]
गुमला : पालकोट ब्लॉक के खटगांव में रविवार को हुई मां, पिता व बेटी की बेरहमी से हत्या मामले में सोमवार को पालकोट थाना में प्राथमिकी दर्ज की गयी. प्राथमिकी मृतक टहलू राम केवट की बेटी फुलमनी कुमारी ने की है. ग्रामीणों के हमले में फुलमनी भी घायल है और उसका इलाज गुमला अस्पताल में चल रही है. फुलमनी के बयान के आधार पर थाने में केस दर्ज की गयी है.
पालकोट थाना प्रभारी राजेंद्र रजक ने सोमवार को गुमला सदर अस्पताल में पहुंचकर इलाज करा रही फुलमनी कुमारी से घटना का बयान लिया. उसी बयान के आधार पर 50 से अधिक लोगों के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज की गयी है. जिन लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी है. उनमें सोमरा लोहरा, यमुना देवी, मांगु लोहरा, सुधीर लोहरा, महेश लोहरा, बुधवा लोहरा, शांति देवी, उर्मिला देवी, फगनी कुमारी, सरिता कुमारी, गांगी कुमारी, जमुनी कुमारी, सुषमा कुमारी, उषा कुमारी, जानकी देवी, गुंजरी देवी, राजेश लोहरा, रतिया लोहरा, फोगा लोहरा, मुकेश लोहरा, संजय लोहरा, लोधा लोहरा आदि के नाम शामिल हैं.
वहीं पालकोट थाना में पुलिस जवानों पर जानलेवा हमला करने वाले ग्रामीणों के खिलाफ भी प्राथमिकी दर्ज की गयी है. जब पुलिस के जवान घटनास्थल से वापस आ रहे थे तो ग्रामीणों ने लाठी, डंडा, गुलेल और पत्थरबाजी कर हमला किया था. इसमें तीन जवान घायल हुए थे. इधर, सोमवार को दोपहर में पुलिस तीनों शवों का पोस्टमार्टम कराने के बाद शव को लेकर गांव पहुंची. जहां पुलिस की उपस्थिति में तीनों शवों का पिंजराडिपा नदी के किनारे दाह संस्कार किया गया.
दाह संस्कार के दौरान गांव के पांच छह लोग ही थे. वे भी मृतकों के ही रिस्तेदार थे. गांव के अन्य लोग नहीं पहुंचे. क्योंकि तिहरे हत्याकांड के बाद ग्रामीण गांव छोड़कर भाग गये हैं. गांव में हर एक घर में टाला लटका हुआ है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement