Advertisement
इंडियन आर्मी टाइगर के तीन गिरफ्तार
भरनो (गुमला) : गुमला में भरनो पुलिस ने बरांदा गांव के बगीचे से इंडियन आर्मी टाइगर गिरोह के तीन अपराधियों को गिरफ्तार किया है. इनमें असरो गांव निवासी बिरसा उरांव, पबेया गांव निवासी कलीम अंसारी और सिसई थाने के कॉलेज रोड निवासी आलोक किंडो शामिल हैं. तीनों किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की योजना […]
भरनो (गुमला) : गुमला में भरनो पुलिस ने बरांदा गांव के बगीचे से इंडियन आर्मी टाइगर गिरोह के तीन अपराधियों को गिरफ्तार किया है. इनमें असरो गांव निवासी बिरसा उरांव, पबेया गांव निवासी कलीम अंसारी और सिसई थाने के कॉलेज रोड निवासी आलोक किंडो शामिल हैं. तीनों किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की योजना में थे. एसडीपीओ बच्चनदेव कुजूर ने बताया, इस गिरोह का मुख्य सरगना अपराधी बिरसा उरांव है.
तीनों के पास से दो देसी कट्टा, तीन गोलियां, दो मोबाइल व एक चोरी की बाइक मिले हैं. उन्होंने बताया, भरनो मुख्यालय चौक से चट्टी तक हो रहे सड़क निर्माण कार्य के मुंशी के साथ फरवरी में मारपीट करने और सिसई-छारदा-भंडरा सड़क निर्माण में लगे संवेदक से लेवी मांगने व छारदा कैंप में फायरिंग करने में इसी गिरोह का हाथ था. पुलिस इनकी तलाश में थी. थानेदार धर्मपाल कुमार ने बताया, बिरसा उरांव व कलीम अंसारी चोरी, अपहरण, आर्म्स एक्ट, दुष्कर्म के आरोप में कई बार जेल जा चुके हैं. रविवार की रात सूचना मिली थी कि तीन अपराधी बाइक से घूम रहे हैं. इसके बाद पुलिस टीम ने बगीचे को घेर कर तीनों को गिरफ्तार कर लिया. बिरसा उरांव पूर्व में माओवादी संगठन का समर्थक भी रहा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement