Advertisement
शहीद लोहरा उरांव की कुर्बानी बेकार नहीं जायेगी
सिसई : भारत-पाकिस्तान युद्ध में एक दिसंबर 1971 को वीरता के साथ लड़ते हुए लोहरा उरांव शहीद हुए थे. शुक्रवार को उनकी पुण्यतिथि पर लोगों ने उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित किया. सिसई बाजारटांड़ स्थित शहीद लोहरा उरांव के स्मारक पर स्पीकर दिनेश उरांव ने माल्यार्पण कर श्रद्धासुमन अर्पित किया. स्पीकर ने कहा कि शहीदों की कुर्बानी […]
सिसई : भारत-पाकिस्तान युद्ध में एक दिसंबर 1971 को वीरता के साथ लड़ते हुए लोहरा उरांव शहीद हुए थे. शुक्रवार को उनकी पुण्यतिथि पर लोगों ने उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित किया. सिसई बाजारटांड़ स्थित शहीद लोहरा उरांव के स्मारक पर स्पीकर दिनेश उरांव ने माल्यार्पण कर श्रद्धासुमन अर्पित किया. स्पीकर ने कहा कि शहीदों की कुर्बानी बेकार नहीं जाती है. वे मातृभूमि की सेवा के लिए अमर हो जाते हैं. इन्हीं में एक थे सिसई बरगांव में 1946 में जन्मे शहीद जवान लोहरा उरांव. इनमें देशभक्ति की भावना कूट-कूट कर भरी हुई थी.
फौज में भरती के बाद 1965 व 1971 भारत-पाक युद्ध में दुश्मनों के छक्के छुड़ा दिये थे. उन्हें वीरता पदक व रक्षा पदक से सम्मानित किया गया था. कार्यक्रम में भूतपूर्व सैनिक संघ की ओर से भी उन्हें श्रद्धांजलि दी गयी. मौके पर धनेश्वर साहू, रवींद्र साहू, अहलाद लोहरा, निरंजन सिंह, बंधैन देवी, अनिल गुप्ता, बसंत उरांव, मंगलनाथ उरांव, फुलमनी देवी, चंद्रमनी देवी, लोहरा उरांव, गंदूर उरांव, मंगल उरांव, धुमा उरांव, पौलुस एक्का, चंदर भगत, लक्ष्मीनारायण यादव, कान्हू उरांव, तेजमोहन साहू, महेंद्र बड़ाइक, सुमित तिर्की, सुरेश गोप, प्रवीण ओहदार, तारकेश्वर साहू, अनिल कुमार, सुधीर सिंह, सुशीला देवी, फुलो देवी, मंजू देवी व सोहदरा देवी सहित कई लोग मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement