गुमला : समाहरणालय परिसर स्थित विकास भवन सभागार में मंगलवार को उप विकास आयुक्त अंजनी कुमार की अध्यक्षता में मनरेगा की समीक्षात्मक बैठक हुई. बैठक में उप विकास आयुक्त ने उपस्थित बीडीओ के साथ प्रखंडवार संचालित मनरेगा कार्य की समीक्षा की.
समीक्षा के उपरांत डीडीसी ने सभी बीडीओ को कड़ा निर्देश देते हुए 25 अप्रैल तक मनरेगा के अधूरे कार्यों को पूर्ण करने का निर्देश दिया. साथ ही सभी मनरेगा मजदूरों के जॉब कार्ड को आधार कार्ड से जोड़ने का निर्देश देते हुए कहा कि मनरेगा में लगातार तीन वर्ष तक रहे मजदूरों को हर-हाल में आधार कार्ड से जोड़ा जाय.
डीडीसी ने कहा कि डाक घर से मजदूरी बकाया भुगतान नहीं हो पा रहा है, जो चिंता का विषय है. इस संबंध में कई शिकायतें भी मिली हैं. कई मजदूरों का खाता नंबर गलत है. जिसके कारण उनके खाता में पैसा जमा नहीं हो पा रहा है. इस पर अविलंब सुधार किया जाय.
मार्च क्लोजिंग को लेकर जितने भी बकाया राशि हैं, उन्हें तत्काल भुगतान करने का उन्होंने निर्देश दिया. बैठक में एसडीओ आंजनेयेलु दोड्डे, परियोजना पदाधिकारी दीपक शुक्ला, सहायक परियोजना पदाधिकारी रजनीकांत, अंचलाधिकारी अलका कुमारी, बीपीओ कांति कुमारी, गीता कुमारी सहित सभी प्रखंडों के बीडीओ, सीओ व बीपीओ उपस्थित थे.