21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कुड़ू में लाभुकों का हुआ गृहप्रवेश, डीसी ने कहा ग्रामीणों को पक्का मकान देगी सरकार

कुड़ू: सरकार की महत्वाकांक्षी योजना प्रधानमंत्री आवास योजना में गृहप्रवेश पखवारा का सोमवार को कुडू प्रखंड में शुभारंभ हुआ. इसमें कहा गया कि एक सप्ताह में सभी लाभुकों को गृहप्रवेश करा दिया जायेगा. इसे लेकर प्रखंड के लावागांई तथा होटवार में कार्यक्रम का आयोजन किया गया. लावागांई में गृहप्रवेश कार्यक्रम के मुख्य अतिथि उपायुक्त विनोद […]

कुड़ू: सरकार की महत्वाकांक्षी योजना प्रधानमंत्री आवास योजना में गृहप्रवेश पखवारा का सोमवार को कुडू प्रखंड में शुभारंभ हुआ. इसमें कहा गया कि एक सप्ताह में सभी लाभुकों को गृहप्रवेश करा दिया जायेगा.

इसे लेकर प्रखंड के लावागांई तथा होटवार में कार्यक्रम का आयोजन किया गया. लावागांई में गृहप्रवेश कार्यक्रम के मुख्य अतिथि उपायुक्त विनोद कुमार ने कहा कि सरकार सभी ग्रामीणों को पक्का मकान देने के लिए प्रयासरत है. एक भी ग्रामीण ऐसा नहीं होगा जो मकानविहिन होगा. सभी लाभुकों को सरकार द्वारा चलायी जा रही जनकल्याणकारी योजना का लाभ देना है. जिले को विकास के मामले में पूरे राज्य में अव्वल बनाने के लिए सभी का सहयोग जरूरी है़.

दो ग्रामीणों का हुआ गृहप्रवेश : लावागांई में प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभुक गूंजा उरांव तथा बड़की चांपी पंचायत के होटवार में लीलावती देवी को गृहप्रवेश कराया गया.

पुरोहित और पहान ने पूजा-अर्चना की. मौके पर दोनों लाभुकों को डीसी ने उत्कृष्ट नागरिक सम्मान से सम्मानित किया और इन्हें एलइडी लाइट,गैस कनेक्शन समेत अन्य सामान दिये गये. मौके पर भाजपा नेता ओमप्रकाश सिंह, सीताराम शर्मा, बीस सूत्री जिला उपाध्यक्ष राकेश प्रसाद, भाजपा जिलाध्यक्ष राजमोहन राम, डीडीसी दानियल कंडुलना, बीडीओ संतोष कुमार, जिप उपाध्यक्ष जफर खान, जिप सदस्य रामलखन प्रसाद, बीस सूत्री प्रखंड अध्यक्ष सुदामा प्रसाद, उपाध्यक्ष राजेश प्रसाद, संजय चौधरी, भूषण प्रसाद, राजकिशोर महतो, कलीम खान, मुखिया ललिता देवी, मुनिया देवी, पंसस अनिता साहू, उमा देवी, पंचायत सचिव शंकर उरांव, नरेश कुमार, रउफ अंसारी, कंदरू साहू, सुमित, अयुब अंसारी, किशोर उरांव, सीताराम रविदास, कपिंद्र महतो व अन्य मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें