23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बच्चों को इंटरनेट की जानकारी दें

समारोह : सांसद महेश पोद्दार ने स्कूल भवन निर्माण का किया शिलान्यास गुमला : एसएस प्लस टू उवि गुमला में राज्यसभा सांसद मद से दो तल्ले भवन के निर्माण कार्य का शिलान्यास शुक्रवार को किया गया. मुख्य अतिथि सांसद महेश पोद्दार ने भवन निर्माण का शिलान्यास किया. एचएम मंजूला एक्का के कार्यालय में सांसद ने […]

समारोह : सांसद महेश पोद्दार ने स्कूल भवन निर्माण का किया शिलान्यास
गुमला : एसएस प्लस टू उवि गुमला में राज्यसभा सांसद मद से दो तल्ले भवन के निर्माण कार्य का शिलान्यास शुक्रवार को किया गया. मुख्य अतिथि सांसद महेश पोद्दार ने भवन निर्माण का शिलान्यास किया. एचएम मंजूला एक्का के कार्यालय में सांसद ने विद्यालय की कमियों व बच्चों की संख्या सहित शैक्षणिक गतिविधि की जानकारी ली.
साथ ही सांसद मद से बनने वाले भवन को गुणवता पूर्ण बनवाने का निर्देश दिया. इसके बाद एसएस स्कूल सभागार में सम्मान समारोह में पहुंचे. सांसद ने नागपुरी भाषा में जोहार कर बच्चों को उत्साहित किया. उन्होंने कहा कि इस विद्यालय के शिक्षक-शिक्षिकाएं ही विद्यालय की महत्वपूर्ण कड़ी हैं. उन्होंने कहा कि इस स्कूल का सभागार वैसा ही जैसा 40 वर्ष पूर्व था. सिर्फ बदला है, तो उस समय भवन से पानी नहीं टपकता था, अब पानी टपकता है. पहले बिजली नहीं थी, लेकिन अब बिजली आने के बाद भी बिजली नहीं है. पंखे भी नहीं है.
उन्होंने बच्चों से पूछा कि इसे बदलेगा कौन, तो बच्चों ने जवाब दिया कि आप. इससे सांसद हंस पड़े. कहा ठीक है मैं इसे सुधारने का प्रयास करूंगा.
उन्होंने बच्चों को कार्तिक उरांव के जीवन काल की जानकारी हुए उनके आदर्शों को अपनाने के लिए प्रेरित किया. सांसद ने डीइओ से एसएस प्लस टू उवि के लिए बड़ी योजना बनाने की बात कही. बच्चों को इंटरनेट की जानकारी देने को कहा. साथ ही विद्यालय को 10 लाख रुपये देने की घोषणा की. इससे पूर्व आगंतुक अतिथियों का पारंपरिक रूप से स्वागत कर समारोह स्थल लाया गया, जहां विद्यालय प्रबंधन द्वारा शॉल ओढ़ा कर सम्मानित किया गया.
एनसीसी सीनियर ऑफिसर हंसावती कुमारी द्वारा सांसद को गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया. छात्राओं ने धन धन रे धन हमर छोटानागपुर जैसे गीत पर नागपुरी नृत्य प्रस्तुत कर उपस्थित लोगों को झूमने पर विवश कर दिया. कार्यक्रम का संचालन शिक्षक शुभ्रा भारती व मनोज कुमार ने संयुक्त रूप से किया.
बच्चों को आधुनिक शिक्षा दें : महेश पोद्दार
गुमला : सरस्वती शिशु विद्या मंदिर गुमला में शुक्रवार को समारोह का आयोजन किया गया. राज्य सभा सांसद महेश पोद्दार के मद से स्कूल को एक बस दी गयी है, जिसका मुख्य अतिथि राज्य सभा सांसद श्री पोद्दार, डीसी श्रवण साय, आरएसएस के सत्यनारायण प्रसाद व लालचंद फोगला ने उद्घाटन किया. सांसद ने कहा कि यह मेरा सौभाग्य है कि मैं अपने गांव के लिए कुछ कर पा रहा हूं. मेरा बचपन इसी गुमला गांव में बीता है. जिस समय यह जिला भी नहीं बना था.
45 वर्ष पूर्व जब मै यहां पढ़ता था, तब आठवीं क्लास में ए, बी, सी, डी की पढ़ाई होती थी. वर्ष 1965-66 में मुझे पढ़ाई के लिए दक्षिण भारत भेजा गया था. मुझे अंग्रेजी की जानकारी नहीं थी, लेकिन मैंने धीरे धीरे मैनेज किया. उसी तरह विद्यार्थी वर्तमान जीवन में आधुनिक शिक्षा पद्धति को ग्रहण करें. सांसद निधि से मैंने सशिविमं को बस दिया हूं.
बस देना संवैधानिक पद का निर्वहन करना है.
उन्होंने कहा कि विद्या भारती ही एक ऐसी संस्था है, जिसके राज्य में 25 हजार स्कूल चल रहे हैं. उन्होंने बच्चों से कहा कि स्कूल में बहुत संसाधन नहीं है, लेकिन तकनीक ने आपको साधन दिया है. उन्होंने स्कूल के प्राचार्य से इ-स्कूल व्यवस्था कराने की अपील की. उन्होंने कहा : बच्चों को आधुनिक शिक्षा दें.
घोष दल ने िकया स्वागत
आगंतुक अतिथियों का स्वागत घोष दल ने किया. सह सचिव अमृत कुमार मेटे ने राज्य सभा सांसद को विद्यालय की ओर से श्रीफल व शॉल ओढ़ा कर सम्मानित किया. अन्य अतिथियों को एसएमसी समिति सदस्यों ने शॉल ओढ़ा कर व श्रीफल देकर सम्मानित किया. आचार्य देवेंद्रनाथ तिवारी ने विधिवत नयी बस की पूजा-अर्चना कर शुभारंभ किया. संचालन भोलानाथ दास व सचिव त्रिभुवन शर्मा ने किया.
कार्यक्रम में मौजूद लोग
मौके भाजपा अध्यक्ष सविंद्र कुमार सिंह, महिला मोर्चा अध्यक्ष शैल मिश्र, गायत्री देवी, विनय कुमार लाल, अमरमनी उरांव, हेमलता देवी, ओम प्रकाश गोयल, रूपेश लाल, कंचन लाल, मिशिर कुजूर, राजेश सिंह, संजीव मलानी, प्रभात दास, अशोक कुमार मुकुल, अजीत कुमार सिंह, विजय बहादुर सिंह, संजय साहू, संतोष सिंह, अजय सिंह राणा, भूपन साहू व राधेश्याम अग्रवाल सहित विद्यार्थी व शिक्षक मौजूद थे.
भाजपा ने राज्यसभा सांसद का किया स्वागत
भाजपा जिला कमेटी गुमला ने राज्यसभा सांसद महेश पोद्दार का शुक्रवार को गुमला पहुंचने पर स्वागत किया. स्वागत के बाद भाजपा जिलाध्यक्ष सविंद्र कुमार सिंह ने भाजपा कमेटी के पदाधिकारियों से सांसद का परिचय कराया.
मौके पर भाजपा प्रदेश मंत्री विनय कुमार लाल, महिला मोर्चा अध्यक्ष शैल मिश्र, दिनेश्वर प्रसाद, शमीम खान, सावित्री मेहता, हेमलता देवी, गायत्री देवी, अमरमनी उरांव, ललिता गुप्ता, विद्या मिश्र, कंचन लाल, सौरभ पांडेय, अरिवंद मिश्र, अशोक गुप्ता उर्फ नाना, मिशिर कुजूर, दामोदर कसेरा, निर्मल गोयल, शशिप्रिया बंटी, अमित पोद्दार, संतोष सिंह, मुनेश्वर साहू, भूपन साहू, शकुंतला उरांव, संजय साहू, सुधीर सोनी, मांगु शर्मा, अब्दुल बारीक खान, नीरज साहू व सुबा एबलुम तिग्गा सहित अन्य मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें