इसके बाद उसके मौसा सीमा को पढ़ा रहे थे, लेकिन 15 दिन पहले मौसा का भी निधन हो गया. इसके बाद सीमा अपनी पढ़ाई को लेकर परेशान थी. सीमा की दुखभरी कहानी को प्रभात खबर में प्रकाशित किया गया था. इसके बाद 22 अक्तूबर को मुख्यमंत्री रघुवर दास से भी सीमा ने मुलाकात कर पढ़ाई में सहयोग करने की गुहार लगायी थी.
सीएम ने बदरी गांव में घोषणा करते हुए डीसी से कहा था कि सीमा की मदद करें. इसके बाद सोमवार को डीसी ने सीमा व उसकी मौसी को गुमला में बुला कर दो लाख रुपये की मदद की. पैसा मिलने के बाद सीमा ने कहा कि वह अब आगे की पढ़ाई करेगी. उसने बताया कि उसने महिला कॉलेज रांची में नामांकन ले लिया है. उन्होंने सीएम व गुमला प्रशासन के प्रति आभार प्रकट किया.