गुमला: गुमला मनरेगा विभाग में संविदा के आधार पर नियुक्त 22 पदाधिकारी व कर्मियों को स्थानांतरित करते हुए नये स्थान पर पदस्थापित किया गया है. इस संबंध में 14 अक्तूबर को उपविकास आयुक्त नागेंद्र कुमार सिन्हा ने सभी 22 लोगों के स्थानांतरण व पदस्थापन का पत्र जारी करते हुए एक सप्ताह के अंदर योगदान देने […]
गुमला: गुमला मनरेगा विभाग में संविदा के आधार पर नियुक्त 22 पदाधिकारी व कर्मियों को स्थानांतरित करते हुए नये स्थान पर पदस्थापित किया गया है. इस संबंध में 14 अक्तूबर को उपविकास आयुक्त नागेंद्र कुमार सिन्हा ने सभी 22 लोगों के स्थानांतरण व पदस्थापन का पत्र जारी करते हुए एक सप्ताह के अंदर योगदान देने का निर्देश दिया है. डीडीसी ने कहा कि मनरेगा के कई पदाधिकारी व कर्मी लंबे समय से एक ही स्थान पर जमे हुए थे. इस कारण सभी को इधर-उधर किया गया है.
डीडीसी ने कहा कि सरकार द्वारा कई महत्वाकांक्षी योजनाएं चल रही है, जिसे समय पर पूरा करना है. कई प्रखंड का काम ठीक नहीं है, इसलिए विकास के कामों में तेजी लाने के लिए कर्मियों का स्थानांतरित किया गया है. सभी को निर्देश दिया गया है कि एक सप्ताह के अंदर अपने वर्तमान प्रखंड का प्रभार सौंपते हुए नवपदस्थापित प्रखंड में पद ग्रहण करें. पद ग्रहण करने के बाद इसकी सूचना डीडीसी को भेजना है.
माह अक्तूबर का मानदेय भुगतान नवपदस्थापित प्रखंड व नवनियुक्त पदाधिकारी व कर्मियों को जिले में योगदान की तिथि से भुगतान होगा.
इनका हुआ स्थानांतरण
बीपीओ रेणुका किंडो को गुमला, बीपीओ कांति कुमारी को घाघरा व बिशुनपुर प्रखंड का अतिरिक्त प्रभार, रूपाली कुमारी को भरनो, गीता कुमारी को रायडीह, संदीप उरांव को चैनपुर प्रखंड व जारी प्रखंड का अतिरिक्त प्रभार देते हुए स्थानांतरित किया गया है. लेखा सहायक विनोद प्रभाकर पन्ना को घाघरा, सतीश खलखो को बिशुनपुर, आनंद साहू को भरनो, सीताराम उरांव को रायडीह, शिलानंद मिंज को कामडारा, बानेश्वर भगत को बसिया, जितेंद्र मिश्र को चैनपुर, आशीष प्रवीण मिंज को डुमरी, प्रमिला पन्ना को जारी, सुशीला नाग को पालकोट प्रखंड स्थानांतरित किया गया. वहीं कंप्यूटर सहायक असरिता हेलेन बाड़ा को गुमला, महावीर उरांव को घाघरा, तरुण साहू को बिशुनपुर, रोहित कुमार साहू को सिसई, चंद्रेश्वर बड़ाइक को भरनो, तबरेज आलम को डुमरी व तहसीम अख्तर को जारी प्रखंड स्थानांतरित किया गया है.