गुमला : क्षत्रिय महासंघ गुमला की बैठक डीएसपी रोड स्थित वीर कुंवर सिंह स्मृति भवन में हुई. बैठक की अध्यक्षता करते हुए राधेश्याम सिंह ने कहा कि बाबू वीर कुंवर सिंह ने सिर्फ क्षत्रिय समाज के लिए ही नहीं अपितु देश के लिए कुर्बानी दी है. इसलिए ऐसे महान विभूति को समाज के दायरे में नहीं बांधना चाहिए.
उन्होंने बताया कि 23 अप्रैल को बाबू वीर कुंवर सिंह जयंती के दिन वीर कुंवर सिंह स्मृति भवन से शोभायात्र निकालने के बाद कार्यक्रम किया जायेगा. जिसमें सभी जाति व धर्म के लोगों को आमंत्रित किया जायेगा. कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए व्यापक रूप से प्रचार-प्रसार कराने का निर्णय लेते हुए प्रचार-प्रसार प्रभारियों का चयन किया गया. जिसमें निरंजन सिंह को सिसई व भरनो, सूरज देव सिंह को पालकोट बसिया व कामडारा, दिलीप सिंह को घाघरा, बिशुनपुर, रमेश कुमार सिंह गुमला ग्रामीण, जगदीश सिंह व जगनारायण सिंह को रायडीह, जारी, चैनपुर व डुमरी का प्रभारी बनाया गया.
बैठक में सूर्यदेव सिंह, कृष्ण देव सिंह, प्रदीप कुमार सिंह, मनमोहन सिंह, नंदकिशोर सिंह, संतोष सिंह, निरंजन सिंह, किशुन सिंह, राजेश सिंह, रमेश कुमार सिंह, विपिन सिंह, देवनंदन सिंह, राम कैलाश सिंह, रवि सिंह, रूपेश सिंह, जगदीश सिंह, अशोक कुमार सिंह, जगनारायण सिंह, विश्वनाथ सिंह, नारायण सिंह, लक्ष्मण सिंह, दीपू सिंह, अवेश सिंह, उपेंद्र सिंह, सागर सिंह, महेश सिंह, प्रकाश सिंह आदि उपस्थित थे.