बिशुनपुर (गुमला): विकास भारती बिशुनपुर द्वारा आयोजित स्वामी विवेकानंद युवा विकास महोत्सव के तहत नेतरहाट से चिंगरी तक सिंगबोंगा मैराथन दौड़ हुई. मुख्य अतिथि चतरा के सांसद सुनील सिंह ने कहा कि जतरा भगत एक महान स्वतंत्रता सेनानी थे, जिनकी तुलना आदि गुरु शंकराचार्य से करना चाहूंगा. इन दोनों महापुरुषों ने अपनी जिंदगी बहुत कम दिन तक ही जी पायें.
आज तक हमलोग उन्हें याद करते हैं, परंतु दुर्भाग्य की बात है कि आजादी के 70 वर्ष बीत जाने के बाद भी जतरा भगत का वह सपना पूरा नहीं हो पा रहा है.
मनिका विधायक हरेकृष्णा सिंह ने कहा कि अशोक भगत ने झारखंड के सभी कोने में दीप जला कर प्रकाश फैलाने का काम किया है. उन्होंने कहा कि शुरुआती दौर में श्री भगत ने घर-घर पदयात्रा कर काम की शुरुआत की थी, जिसका नतीजा है कि आज इस क्षेत्र की तसवीर ही बदल चुकी है. सचिव अशोक भगत ने कहा कि मेरा उद्देश्य लोगों के धर्म व संस्कृति की रक्षा करना है. हमें एक नया गांव बनाना है, तभी नया भारत का सपना पूरा हो पायेगा.
इसके लिए आप जैसे युवाओं को आगे आना होगा, तभी जाकर एक रहने लायक नया गांव व नया भारत बन पायेगा. मौके पर कमलाकांत पांडेय, रामकुमार सिंह, समीर उरांव, राम प्रसाद बड़ाइक, उदय कुमार सिन्हा, भिखारी भगत, संजय पांडेय, महेंद्र भगत, लोहरा उरांव व लालनाथ शाहदेव सहित कई लोग मौजूद थे.
बालक में विकास व बालिका में फुलमनी अव्वल
सिंगाबोंगा मैराथन दौड़ में बालक वर्ग में प्रथम विकास कुजूर, द्वितीय ललित उरांव, तृतीय शिव कुमार भगत, चतुर्थ नुनुन उरांव, पंचम दिनेश वृजिया, छठा बबलू उरांव, सातवां अनमोल टोप्पो, आठवां कृशु उरांव, नौवां ललित उरांव और 10वां स्थान सोमा उरांव ने प्राप्त किया. बालिका वर्ग में प्रथम फुलमनी कुमारी, द्वितीय अंजु कुमारी, तृतीय सुशांति कुमारी, चतुर्थ अनुमति कुमारी, पंचम ममता कुमारी, छठा पुनिया कुमारी, सातवां महामुनी कुमारी, आठवां संतोषी कुमारी, नौवां सुजिता कुमारी व 10वां स्थान सुशांति कुमारी ने प्राप्त किया.