श्री तिवारी जनसंवाद में पहुंचने वाले मामलों के निष्पादन की दिशा में विभिन्न विभागों द्वारा किये गये कार्य व कार्रवाई की मंगलवार को वीडियो कान्फ्रेंस के माध्यम से समीक्षा कर रहे थे. हालांकि समीक्षा के क्रम में गुमला जिला की बारी नहीं आयी, जिस कारण वे जिले के 24 मामलों की समीक्षा नहीं कर पाये. वहीं विभागीय समीक्षा में श्री तिवारी ने समाज कल्याण विभाग और विद्युत विभाग की सुस्ती पर नाराजगी प्रकट की.
उन्होंने दोनों विभागों को फटकार लगाते हुए आगामी मंगलवार तक 90 प्रतिशत से भी ज्यादा मामलों के निष्पादन का निर्देश दिया. वीडियो कॉन्फ्रेंस में जिले से मुख्यमंत्री जनसंवाद के नोडल पदाधिकारी सह जिला परिवहन पदाधिकारी विजय वर्मा, डीआरडीए निदेशक मुस्तकीम अंसारी, डीएसइ गनौरी मिस्त्री, सिविल सर्जन डॉ एसएन झा व डीएसपी इंद्रमणि चौधरी सहित विभिन्न विभागों के पदाधिकारी शामिल थे.