गुमला: गुमला प्रखंड के सवांरिया धर्मवीर सरना डीपा के 72 शांतिदूत 500 किमी की शांति यात्रा पर निकले हैं. दो अक्तूबर से शुरू हुई यह यात्रा झारखंड के कई जिलों से होती हुई ओड़िशा पहुंचेगी. इसमें शामिल शांतिदूत ओड़िशा के कई जिलों का भ्रमण कर शांति व अमन-चैन का संदेश देंगे. इसके अलावा धर्म प्रचार भी करेंगे. धर्मवीर बाबा के नेतृत्व में झारखंड व छत्तीसगढ़ राज्य के 72 धर्मावंलबी हैं. धर्मवीर बाबा ने बताया कि हर वर्ष दो अक्तूबर गांधी जयंती के अवसर पर धर्म व शांति यात्रा शुरू की जाती है.
इसबार गुमला से ओड़िशा राज्य तक यात्रा करनी है. इस यात्रा में महिला, पुरुष व युवा हैं. उन्होंने कहा कि आज समाज में जिस प्रकार की कुरीतियां फैल रही है, लोग अपनों के ही दुश्मन बनते जा रहे हैं. अंधविश्वास व नशापान समाज को खोखला कर रहा है. हम सभी सरना धर्मावलंबी इन कुरीतियों के खिलाफ लोगों को जागरूक करने के लिए निकले हैं.
उन्होंने कहा कि अगर हम इस यात्रा के माध्यम से अगर 100 लोगों को भी जागरूक कर सकें, तो जागरूकता का यह कारवां पूरे भारत में धीरे-धीरे फैल जायेगा. धर्मवीर बाबा ने कहा कि हम सभी यात्री साइकिल से हैं. धर्मवीर डीपा में सरना माता की पूजा के बाद यात्रा शुरू की गयी है. पहला पड़ाव सिमडेगा जिला में है. इसके बाद पुन: यात्रा शुरू करेंगे. 24 घंटे में 16 घंटे साइिकल में चलेंगे. एक महीने की यात्रा है. इसके बाद गुमला आयेंगे.