15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पुलिस ने गड्ढा खोद कर शव निकाला

रायडीह(गुमला): रायडीह प्रखंड की सुरसांग पंचायत के तुलमुंगा गांव निवासी गुड्डू लोहरा की पत्नी पूनम देवी का शव मंगलवार को मजिस्ट्रेट की उपस्थिति में गड्ढा खोद कर निकाला गया. मौके पर मजिस्ट्रेट सीओ कमलेश उरांव, रायडीह थानेदार राजेश सिंह व सुरसांग थानेदार विजय कुमार पांडेय उपस्थित थे. शव को चेपटा पहाड़ स्थित कब्र से निकाल […]

रायडीह(गुमला): रायडीह प्रखंड की सुरसांग पंचायत के तुलमुंगा गांव निवासी गुड्डू लोहरा की पत्नी पूनम देवी का शव मंगलवार को मजिस्ट्रेट की उपस्थिति में गड्ढा खोद कर निकाला गया. मौके पर मजिस्ट्रेट सीओ कमलेश उरांव, रायडीह थानेदार राजेश सिंह व सुरसांग थानेदार विजय कुमार पांडेय उपस्थित थे. शव को चेपटा पहाड़ स्थित कब्र से निकाल कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया.

ज्ञात हो कि सोमवार को गुड्डुू लोहरा ने सुरसांग थाना में आवेदन देकर बिरकेरा टंगराटोली निवासी सुरजन खड़िया व कोल्हा लोहरा पर प्रलोभन देकर जबरन धर्मांतरित कराने व धार्मिक आस्था को चोट पहुंचाने का आरोप लगाया था. गुड्डू लोहरा ने आवेदन में उल्लेख किया है कि उसे कहा गया था कि प्रार्थना कर उसकी बीमार पत्नी को ठीक किया जायेगा, लेकिन प्रार्थना के चक्कर में गुड्डू की पत्नी की मौत हो गयी. गुड्डू ने कहा है कि 20 सितंबर को करीब चार बजे उसकी पत्नी पूनम को प्रसव पीड़ा शुरू हुई. उसे लेकर हम लोग नजदीक के स्वास्थ्य उपकेंद्र बिरकेरा ले जाने की तैयारी कर रहे थे. उसी समय सभा के सुरंजन खड़िया एवं कोल्हा लोहरा दोनों मेरे घर आये. मेरी पत्नी को अपने घर ले जाने को कहा. साथ ही कहा कि सूई-दवा से कुछ नहीं होगा.

हमलोग प्रार्थना कर आपकी पत्नी को ठीक कर देंगे. साथ ही आर्थिक मदद से तुम्हारी गरीबी को दूर कर देंगे. पत्नी ठीक हो जायेगी, तो तुमलोगों को पूरे परिवार सहित ईसाई धर्म अपनाना होगा. इसके बाद पूनम को दोनों लेकर कोल्हा के घर बिरकेरा टंगराटोली ले गये, जहां 20 व 21 सितंबर तक प्रार्थना की, पर मेरी पत्नी की तबीयत ठीक नहीं हुई. प्रसव पीड़ा बढ़ने लगा. उस समय हमलोगों ने उसे अस्पताल ले जाने का प्रयास किया, लेकिन उन लोगों ने अस्पताल ले जाने नहीं दिया. इलाज नहीं होने से मेरी पत्नी की मौत हो गयी. उसके बाद गुरुवार की रात दो बजे सुरंजन खड़िया व कोल्हा लोहरा द्वारा मेरे घर मेरी पत्नी को पहुंचा कर भाग गये. इस संबंध में पुलिस अधिकारियों ने कहा कि मामले की जांच चल रही है. केस दर्ज कर लिया गया है. आरोपियों पर कार्रवाई होगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें