गुमला : लोकसभा चुनाव में लोहरदगा संसदीय क्षेत्र में गुरुवार को 57.99 प्रतिशत मतदान हुआ. लोहरदगा संसदीय क्षेत्र में पांच विधानसभा क्षेत्र गुमला, सिसई, मांडर, लोहरदगा व बिशुनपुर है. जिसमें गुमला विधानसभा क्षेत्र में 54.14 प्रतिशत, सिसई विधानसभा क्षेत्र में 58.06 प्रतिशत, मांडर विधानसभा क्षेत्र में 57.96 प्रतिशत, लोहरदगा विधानसभा क्षेत्र में 63.05 प्रतिशत तथा बिशुनपुर विधानसभा क्षेत्र में 49 प्रतिशत मतदान हुआ.
हालांकि लोहरदगा संसदीय क्षेत्र में 57.99 प्रतिशत तक मतदान होना एक बड़ी उपलब्धि है. क्योंकि यह क्षेत्र पूरी तरह से नक्सल प्रभावित क्षेत्र है और इस क्षेत्र में नक्सलियों ने पोस्टरबाजी और फरमान जारी कर चुनाव का पूरी तरह बहिष्कार किया था. यहां तक पोस्टरबाजी के माध्यम से मतदान केंद्रों तक मतदाताओं व मतदान पदाधिकारियों को नहीं जाने की हिदायत भी दी थी. लेकिन गुरुवार को लोहरदगा संसदीय क्षेत्र में नक्सल तंत्र पर लोकतंत्र हावी रहा. इस बार के लोकसभा चुनाव में प्राप्त हुए 57.99 प्रतिशत को बेहतर इसलिए भी कहा जा सकता है, क्योंकि विगत लोकसभा चुनाव में मात्र 53.1 प्रतिशत मतदान हुआ था.
जिला निर्वाची पदाधिकारी सह उपायुक्त वीणा श्रीवास्तव ने बताया कि लोहरदगा संसदीय क्षेत्र में लोकसभा चुनाव शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न हुआ है. मतदाताओं से जो उम्मीद की गयी थी, उसे मतदाताओं ने पूरी ईमानदारी से पूरी की है. मतदाताओं ने भी अपनी निर्भीकता का परिचय देते हुए मतदान किया है. यह लोकतंत्र की जीत है.