गांव के विकास की पहली सीढ़ी वार्ड सदस्य हैं. पीएम आवास का निर्माण कार्य अक्तूबर तक तक पूरा करना है. इसके लिए सभी को मिल कर मेहनत करनी होगी. पंचायत के मुखिया, उप मुखिया, वार्ड सदस्य, पंचायत सचिव व रोजगार सेवक सामंजस्य बना कर काम करें. एक साथ बैठ कर योजनाओं का प्रस्ताव लायें.
सभी अपने दायित्व का पालन करें. उन्होंने कहा कि मनरेगा अंतर्गत बकरी व मुर्गी पालन शेड का प्रस्ताव भेजें. प्रत्येक राजस्व गांव में पांच योजना का चयन करें. बैठक में उपप्रमुख एतवा उरांव, फेलिक्स तिग्गा, लगनु उरांव, पुष्पलता कुमारी, सरिता कुमारी, सूरजमणि उरांव, श्वेता देवी, रामा उरांव, शीला उरांव, अनिता उरांव, असरिता बाड़ा, संजो उरांव, दावलेन बाड़ा, नागेश्वर गोप, सोमरा उरांव, संजय प्रकाश व सुबोध कुमार मौजूद थे.