18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सरकार आदिवासियों को आपस में लड़ाना चाहती है : अनूप संजय

जारी(गुमला): जारी प्रखंड के सोलर प्लांट स्थित आम बगीचा में बुधवार को बड़ी संख्या में महिला व पुरुष इकट्ठा हुए. सरना कोड लागू करो व धर्मांतरण बिल वापस करो का नारा लगाते हुए यहां से जुलूस निकाला. जुलूस विभिन्न क्षेत्रों से होता हुअा प्रखंड मुख्यालय पहुंचा, जहां जेएमएम नेता अनूप संजय टोप्पो ने कहा कि […]

जारी(गुमला): जारी प्रखंड के सोलर प्लांट स्थित आम बगीचा में बुधवार को बड़ी संख्या में महिला व पुरुष इकट्ठा हुए. सरना कोड लागू करो व धर्मांतरण बिल वापस करो का नारा लगाते हुए यहां से जुलूस निकाला. जुलूस विभिन्न क्षेत्रों से होता हुअा प्रखंड मुख्यालय पहुंचा, जहां जेएमएम नेता अनूप संजय टोप्पो ने कहा कि झारखंड सरकार आदिवासियों को आपस में लड़ाना चाहती है. मतभेद पैदा करने के लिए धर्मांतरण बिल लाया गया है. सीएनटी, एसपीटी एक्ट में विरोध के बाद बैक फुट पर आने के बाद हमारे बीच फुट पैदा करने के लिए सरकार दांव चल रही है.

झारखंड के आदिवासी समाज जागरूक हो गये है. अब हमें कोई तोड़ नहीं सकता है. जिस तरह सीएनटी,एसपीटी एक्ट का विरोध हमने किया और सरकार को इस एक्ट को वापस लेना पड़ा, उसी तरह धर्मांतरण बिल का हम पूरे झारखंड में विरोध करेंगे. उन्होंने कहा कि सरकार आदिवासी विरोधी है और आदिवासियों के अस्तित्व को मिटा देना चाहती है. इस सरकार के खिलाफ जनजातीय समाज एक बड़े उलगुलान की तैयारी में है. समय रहते सरकार अपनी हरकतो से बाज आये, नहीं तो आने वाले समय में इसका बड़ा खामियाजा भुगताना पड़ेगा. कांग्रेस नेता अलबर्ट तिग्गा व प्रखंड अध्यक्ष बासिल तिर्की ने कहा कि भाजपा सरकार संघ के इशारे पर काम कर रही है. इस सरकार से लोग परेशान और भयभीत हैं. विकास के नाम पर विनाश का खेल चल रहा है. हमारी जमीन पर सरकार की बुरी
नजर है.

हमारी जमीन को बड़े उद्योगपतियों को सौंपने की तैयारी कर रही है, जिसे हम सफल नहीं होने देंगे. मौके पर अनूप फ्रांसिस कुजूर, मनोज एक्का, राजेश टोप्पो, विनय तिग्गा, इलियुस तिर्की, अंजलुस कुजूर व हेरमन लकड़ा सहित बड़ी संख्या में आदिवासी समुदाय के लोग मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें