थाने का निरीक्षण कर थाने में जवानों के रहने, खाने-पीने की सुविधा व अन्य जानकारी प्राप्त किया. केस के संबंध में पूछताछ की. वहीं कुरूमगढ़ व आसपास के इलाके में नक्सली गतिविधि के बारे में पूछा. एसपी ने थाना प्रभारी मंदीप उरांव को नक्सलियों के खिलाफ अभियान जारी रखने का निर्देश दिया.
कोई भी बड़ी सूचना पर तुरंत इसकी जानकारी पुलिस मुख्यालय गुमला को देने के लिए कहा गया. प्रस्तावित थाना भवन निर्माण स्थल काे भी एसपी ने देखा. स्थानीय लोगों से बात की.