श्री गणेश पूजनोत्सव का इस बार 26वां वर्ष होगा. इस बार पूजा पंडाल की सजावट और लाइटिंग मुख्य आकर्षण का केंद्र होगा. इस बार सोसायटी द्वारा थाई मंदिर का प्रारूप (पंडाल) बनाया जा रहा है. पंडाल की सजावट प्लास्टिक के वेस्ट बोतल के ढक्कन और पेंदी से की जा रही है. पंडाल की सजावट के लिए सोसायटी ने बंगाल के कंटई से सजाने वालों को बुलाया है.
वहीं एसएस गली में मां देवी मंदिर से डीएसपी रोड और पाठक होमियो हॉल वाली गली में श्रीराम मंदिर तक छह लाइटिंग तोरण द्वार बनाया जायेगा. इसके बीच में झिलमिलाती लाइट लगायी जायेगी. गुमला के मूर्तिकार शिव कुमार श्री गणेश जी की मूर्ति को पूर्ण करने में लगे हैं. इसके अलावा पटेल चौक पर लगभग 10 और मुरली बगीचा में सात वर्षों से श्री गणेश पूजनोत्सव पर पंडाल बना कर पूजा की जा रही है. इसकी तैयारी जारी है.