Advertisement
भूखजनित रोग से वृद्ध की मौत
विशुनपुरा : विशुनपुरा निवासी जगत साव (70) की मौत भूखजनित बीमारी से हो गयी़ मौत की खबर सुनते ही जगत साव के घर ग्रामीणों की भीड़ लग गयी. ग्रामीणों के मुताबिक जगत साव पिछले काफी दिनों से बीमार चल रहा था़ घर में आर्थिक स्थिति खराब होने के कारण न तो उसके भोजन की व्यवस्था […]
विशुनपुरा : विशुनपुरा निवासी जगत साव (70) की मौत भूखजनित बीमारी से हो गयी़ मौत की खबर सुनते ही जगत साव के घर ग्रामीणों की भीड़ लग गयी. ग्रामीणों के मुताबिक जगत साव पिछले काफी दिनों से बीमार चल रहा था़
घर में आर्थिक स्थिति खराब होने के कारण न तो उसके भोजन की व्यवस्था हो पा रही थी और न ही उसका इलाज हो पा रहा था़ मौके पर उपस्थित ग्रामीणों ने बताया कि जगत को सरकार से मिलनेवाली वृद्धापेंशन सहित अन्य कोई भी सहायता नहीं मिलती थी़ पिछली बारिश में मृतक का मकान ध्वस्त हो गया था़ इसके बाद पूरा परिवार एक प्लास्टिक से बने झोपड़ी के नीचे जीवन बसर कर रहा था़ आर्थिक तंगी के के कारण भूख के कारण वह लगातार कमजोर होकर बीमार हो गया था़ शुक्रवार को उसकी मौत हो गयी़
बीडीओ के व्यवहार से क्षुब्ध होकर रोड जाम किया : सूचना मिलने के बाद बीडीओ अशोक कुमार सिन्हा ने जगत साव के दाह संस्कार के लिए 1000 रुपये की राशि उसके परिजनों को दी़ इस पर ग्रामीण भड़क उठे़ उन्होंने उसके आश्रित को सरकार से मिलनेवाली आवास, अधिक आर्थिक मदद व तत्काल अनाज उपलब्ध कराने की मांग कर रहे थे़ आक्रोशित ग्रामीण शव को लेकर प्रखंड कार्यालय पहुंच गये़ ग्रामीणों ने बीडीओ से अपने मांगों के संबंध में बात करने का प्रयास किया़
आरोप है कि बीडीओ ने ग्रामीणों के साथ अच्छा व्यवहार नहीं किया़ इससे वे और भड़क गये और बाहर निकल कर जगत के शव के साथ विशुनपुरा-मझिआंव मार्ग को जाम कर दिया़ दोपहर 12 बजे से अपराह्न तीन बजे तक सड़क जाम रही. जाम स्थल पर विशुनपुरा थाना प्रभारी वर्णवास टोप्पो ने पहुंचकर ग्रामीणों से बात की और काफी प्रयास के बाद जाम को समाप्त कराया़ बीडीओ ने अपने स्तर से पहल कर 5000 रुपये आर्थिक मदद प्रशासन द्वारा प्रदान कराया़
शव को लेकर प्रखंड कार्यालय पहुंचे ग्रामीण
बीडीओ के व्यवहार से क्षुब्ध ग्रामीणों ने तीन घंटे रोड जाम किया
थाना प्रभारी के आश्वासन पर हटाया गया जाम
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement