बैठक में नौ अगस्त को प्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा प्रस्तावित विस घेराव कार्यक्रम में जिले से अधिक से अधिक कार्यकर्ताओं की भागीदारी सुनिश्चित करने के संबंध में विचार-विमर्श किया गया. जिला प्रभारी ने कहा कि सीएनटी व एसपीटी एक्ट में संशोधन के विरुद्ध, गो रक्षा के नाम पर तथाकथित गो रक्षकों द्वारा निर्दोष लोगों की हत्या करने, किसानों द्वारा आत्महत्या व गिरती कानून-व्यवस्था आदि मुद्दे को लेकर घेराव कार्यक्रम का आयोजन किया गया है. इस कार्यक्रम में जिले से अधिक संख्या में शामिल होना है. इसकी तैयारी की जा रही है. प्रखंड अध्यक्षों को निर्देश दिया जा चुका है.
कार्यक्रम प्रदेश उपाध्यक्ष सुखदेव भगत के नेतृत्व में हो रहा है. उन्होंने कहा कि जिले के लगभग चार हजार कार्यकर्ता घेराव कार्यक्रम में शामिल होंगे. कार्यक्रम की सफलता के लिए जिला उपाध्यक्ष मुरली मनोहर प्रसाद व खुदी भगत दुखी को संयोजक बनाया गया. कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए कामडारा के लिए रोशन बारवा, बसिया बसंत गुप्ता, पालकोट निशांत दुबे व मो एजाज, गुमला नगर व गुमला प्रखंड रामेश्वरी देवी व राजीव, घाघरा प्रेमदत्ता, बिशुनपुर राजीव उरांव, सिसई वन बिहारी भगत, भरनो अलबर्ट तिग्गा, रायडीह, चैनपुर, डुमरी व जारी के लिए मो कादिर को प्रखंड संयोजक बनाया गया है. मौके पर अमृता भगत, अरुण कुमार, महावीर उरांव, जहीर अंसारी, फिरोज आलम, क्लेमेंट तिग्गा, रामनिवास प्रसाद, मानिकचंद साहू, महेश अगुस्टिीन कुजूर, अरुण कुमार, अभय चौधरी, राजू साहू व संतोष गुप्ता सहित कई कार्यकर्ता मौजूद थे.