दावलीन को एक वर्ष, मागरेट को दो वर्ष और तेतरी व बिरसो को पांच माह से नहीं मिल रही विधवा पेंशन
चैनपुर(गुमला) : चैनपुर प्रखंड के तिगावल गांव की विधवा पेंशनधारी महिलाएं विधवा पेंशन की मांग को लेकर कभी सरकारी कार्यालय, तो कभी बैंक का चक्कर लगाने को विवश है. तिगावल गांव की दावलीन टोप्पो, मागरेट तिर्की, तेतरी देवी व बिरसो देवी को पूर्व में पेंशन मिलती थी.
इधर, दावलीन को एक वर्ष, मागरेट को दो वर्ष और तेतरी व बिरसो को पांच माह से पेंशन नहीं मिल रही है. इन महिलाओं ने उपायुक्त से पेंशन का पैसा शुरू कराने की गुहार लगायी है. इस गुहार को लेकर महिलाएं मंगलवार को जनता दरबार के बाद सामाजिक सुरक्षा कोषांग कार्यालय पहुंची, जहां कर्मियों ने महिलाओं को बैंक जाकर पता लगाने की बात कह कर भेज दिया.
महिलाओं ने बताया कि पहले नियमित रूप से पेंशन की राशि आती थी, लेकिन इधर बंद हो गयी है. सरकारी कार्यालय जाने पर बैंक भेजा जाता है और बैंक जाने पर बैंक कर्मियों द्वारा कहा जाता है कि पैसा आया ही नहीं है, तो कहां से देंगे.