Advertisement
याद किये गये सिदो-कान्हू
हूल दिवस. विकास भवन के सभागार में कार्यक्रम का आयोजन गुमला : हूल दिवस के अवसर पर शुक्रवार को जिला व पुलिस प्रशासन ने हूल दिवस के जनक सिदो-कान्हू को याद किया. इस अवसर पर विकास भवन सभागार में कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जहां जिला व पुलिस प्रशासन के पदाधिकारियों ने सिदो-कान्हू की तस्वीर […]
हूल दिवस. विकास भवन के सभागार में कार्यक्रम का आयोजन
गुमला : हूल दिवस के अवसर पर शुक्रवार को जिला व पुलिस प्रशासन ने हूल दिवस के जनक सिदो-कान्हू को याद किया. इस अवसर पर विकास भवन सभागार में कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जहां जिला व पुलिस प्रशासन के पदाधिकारियों ने सिदो-कान्हू की तस्वीर पर पुष्पार्चन किया और जिले को विकास के पथ पर ले जाने का संकल्प लिया.
मौके पर डीसी श्रवण साय ने कहा कि आज के दिन हम सभी संकल्प लें कि गुमला जिले का विकास मिल कर करेंगे. सरकार की योजनाओं को धरातल पर उतारते हुए हर एक गांव को विकास की दहलीज पर पहुंचाना है. एसपी चंदन कुमार झा ने कहा कि गुमला जिले को भयमुक्त बनाने के लिए पुलिस काम कर रही है. इसमें जनता भी साथ दें.
कई इलाका नक्सलमुक्त हो चुका है. अगर कुछ इलाका बचा है, तो वह भी आने वाले कुछ महीनों में पूरी तरह नक्सलमुक्त हो जायेगा. कार्यक्रम में उपायुक्त, पुलिस अधीक्षक, उपविकास आयुक्त नागेंद्र कुमार सिन्हा, अपर समाहर्ता आलोक शिकारी कच्छप, आइटीडीए निदेशक कृष्ण किशोर, नैप निदेश नयनतारा केरकेट्टा, पीएचइडी के कार्यपालक अभियंता त्रिभुवन बैठा, व जिला शिक्षा अधीक्षक गनौरी मिस्त्री सहित विभिन्न विभागों के पदाधिकारी व कर्मी शामिल थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement