जोभी डीपाटाड़ से जिलानी का शव बरामद
कामडारा(गुमला) : कामडारा थाना क्षेत्र के बिकमा कोरकोटोली निवासी 65 वर्षीया महिला जिलानी होरो की टांगी से मार कर हत्या कर दी गयी. उसकी दोनों कनपटी पर टांगी से हमला किया गया है. घटना मंगलवार देर शाम की है. पुलिस ने बुधवार की सुबह जोभी डीपाटाड़ से जिलानी का शव बरामद किया. पुलिस के अनुसार, जिलानी में शराब पीकर बाजार में कुछ लोगों से गाली गलौज की थी.
इससे गुस्साये लोगों ने बाजार से घर जाने के क्रम में सुनसान जगह पर जिलानी पर टांगी से प्रहार किया, जिससे उसकी मौत हो गयी. इस संबंध में मृतका के पति जोहन होरो ने थाना में अज्ञात लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी है. जोहन ने पुलिस को बताया कि जिलानी अत्यधिक शराब व हड़िया का सेवन करती थी. मंगलवार को वह चंदाटोली बाजार गयी थी. इसके बाद वहघर नहीं लौटी. बुधवार की सुबह कुछ लोगों ने बताया कि जोभी डीपाटाड़ के पास जिलानी का शव पड़ा है.
वहां जाकर देखा कि जिलानी की दो कनपटी पर टांगी से मारे जाने के निशान हैं. सूचना पर एसडीपीओ बच्चनदेव कुजूर, थाना प्रभारी नरेश प्रसाद सिन्हा व अवर निरीक्षक धर्मवीर सिंह पुलिस बल के साथ घटना स्थल पहुंचे और मामले की जानकारी ली. एसडीपीओ ने बताया कि महिला की हत्या कर कुछ दूर तक उसके शव को खींचा गया है.