Advertisement
महत्वपूर्ण योजनाओं की अनुशंसा करेंगी उपसमिति
जिला योजना समिति की छह उपसमितियां गठित गुमला : जिला योजना समिति गुमला की बुधवार को विकास भवन सभागार में हुई बैठक की अध्यक्षता उपायुक्त श्रवण साय ने की. बैठक में जिला योजना समिति के छह उपसमितियों का गठन कर अध्यक्ष व सदस्यों का चुनाव किया गया. ग्रामीण विकास एवं कृषि विभाग के उपसमिति का […]
जिला योजना समिति की छह उपसमितियां गठित
गुमला : जिला योजना समिति गुमला की बुधवार को विकास भवन सभागार में हुई बैठक की अध्यक्षता उपायुक्त श्रवण साय ने की. बैठक में जिला योजना समिति के छह उपसमितियों का गठन कर अध्यक्ष व सदस्यों का चुनाव किया गया.
ग्रामीण विकास एवं कृषि विभाग के उपसमिति का अध्यक्ष जिप सदस्य तेंबू उरांव, सदस्य किरण माला बाड़ा, प्रशांता खलखो, प्रदीप सोरेंग, दीपक कुमार, नगर विकास उपसमिति का अध्यक्ष जिप सदस्य सुबोध कुमार लाल, सदस्य कृपालता देवी, वार्ड पार्षद केके मिश्रा, स्पेशल डिविजन के इइ रवि सहाय, जेइ नागेश्वर तिवारी, लोक स्वास्थ्य परिवार कल्याण, पेयजल एवं आपूत्र्ति सिंचाई विभाग कार्यक्रम के उपसमिति का अध्यक्ष जिप सदस्य सोमा उरांव, अजजा्, पिछड़ा एवं कमजोर वर्ग विकास एवं महिला कार्यक्रम प्रबंधन समिति के उपसमिति का अध्यक्ष मनोज नायक, शिक्षा एवं रोजगार निर्माण व उपलब्ध समिति के उपसमिति का अध्यक्ष पूजा कुमारी तथा सड़क, परिवहन विभाग, निवेश क्षेत्र में स्थित भूमि के उपयोग व निर्धारण, सांसद व विधायक के क्षेत्रीय विकास प्रबंधन उपसमिति का अध्यक्ष चैतु उरांव को बनाया गया.
उपायुक्त श्रवण साय ने कहा कि सभी उपसमितियां पूरे जिले में सरकार के विभिन्न विभागों के माध्यम से क्रियान्वित होने वाले योजनाओं की देखरेख करेंगी. साथ ही यदि किसी क्षेत्र में कोई महत्वपूर्ण योजना है तो उसकी भी अनुशंसा करेंगे और जिला योजना समिति की बैठक में योजना को रखेंगे. ताकि योजना का पारित कर उसका सफल क्रियान्वयन किया जा सके. बैठक में उपविकास आयुक्त नागेंद्र कुमार सिन्हा, जिला योजना पदाधिकारी अरुण कुमार सिंह, नगर परिषद उपाध्यक्ष मोसर्रत परवीन सहित जिले के विभिन्न प्रखंडों के जिप सदस्य उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement