25.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गरीबी, अशिक्षा व बहकावे के कारण होती है तस्करी : पूजा

विकास भवन सभागार में बाल संरक्षण पर कार्यशाला. गुमला : विकल्प सर्चिंग टू गेदर लर्निंग टू गेदर दिल्ली के तत्वावधान में सोमवार को गुमला के विकास भवन सभागार में बाल संरक्षण पर कार्यशाला का आयोजन किया गया. कार्यशाला में बाल तस्करी रोकने, विद्यालय पहुंच से दूर बच्चों को शिक्षा से जोड़ने आदि बिंदुओं पर चर्चा […]

विकास भवन सभागार में बाल संरक्षण पर कार्यशाला.
गुमला : विकल्प सर्चिंग टू गेदर लर्निंग टू गेदर दिल्ली के तत्वावधान में सोमवार को गुमला के विकास भवन सभागार में बाल संरक्षण पर कार्यशाला का आयोजन किया गया. कार्यशाला में बाल तस्करी रोकने, विद्यालय पहुंच से दूर बच्चों को शिक्षा से जोड़ने आदि बिंदुओं पर चर्चा की गयी. विकल्प संस्था की अध्यक्ष पूजा अक्षय ने बताया कि विकल्प सर्चिंग टू गेदर लर्निंग टू गेदर दिल्ली की संस्था है. संस्था ने बाल संरक्षण पर दिल्ली के अलावा झारखंड एवं उत्तर प्रदेश में भी काम शुरू किया है.
उन्होंने कहा कि झारखंड के गुमला जिला में मानव तस्करी बहुत बड़ी समस्या है. इसके तीन विशेष कारण गरीबी, अशिक्षा और बहकावा है. इसकी रोकथाम के लिए शहर से लेकर गांव स्तर तक जागरूकता कार्यक्रम कर लोगों को प्रेरित करने की जरूरत है. साथ ही जो बच्चे विद्यालय में नामांकित नहीं हैं, वैसे बच्चों का विद्यालय में नामांकन कराना है. इस दौरान पूजा ने विद्यालय में बच्चों को शिक्षा के साथ जीविकोपार्जन की दिशा में भी जानकारी देने पर बल दिया. कहा कि विद्यालय में बच्चों को यदि शिक्षा के साथ जीविकोपार्जन की भी जानकारी दी जाये, तो बच्चे स्वयं जागरूक होंगे और अपने गांव-घर के लोगों को भी जागरूक करेंगे.
उन्होंने कहा कि बाल संरक्षण की दिशा में सरकारी विभाग के अलावा कई एनजीओ भी सक्रिय रूप से कार्यरत हैं. यदि सरकारी विभाग व एनजीओ समन्वय बना कर काम करें, तो बाल संरक्षण की दिशा में किये जा कार्यों में तेजी आयेगी और मानव तस्करी जैसी समस्या को समाज से खत्म करने में आसानी होगी. मौके पर जिला बाल संरक्षण पदाधिकारी डॉ संजय कुमार, जिला बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष शंभु सिंह, एराउज के फादर ख्रिस्टोफर लकड़ा, नारी निकेतन के उत्तम मोदी, विकल्प संस्था के अंकित पाल, श्वेता गुप्ता व अक्षिमा शर्मा सहित विभिन्न एनजीओ के प्रतिनिधि उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें