महागामा व मेहरमा प्रखंड के विभिन्न गांवों में मध्य प्रदेश के पूर्व मंत्री रामखेलावन पटेल व महागामा के पूर्व विधायक अशोक कुमार भगत के साथ पूर्व जिला अध्यक्ष दिलीप सिंह, हेमंत मंडल, सुजीत सिंह ने भाजपा प्रत्याशी डॉ निशिकांत दुबे के पक्ष में अमौर, खिरौंधा, सोनाटीकर, चौरा, नीमा बलबड्डा, मरपा, सोनागुज्जी आदि गांव के लोगों से संपर्क किया. गांव का घर-घर भ्रमण कर वोटर को प्रधानमंत्री के विकास को गिनाया .पूर्व मंत्री ने महिलाओं को बताया कि भारत के एक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हैं, जिन्होंने महिलाओं को गैस व शौचालय देकर उनके लिए बड़ा काम किया है. शौचालय के अलावे किसानों के हित में काम किया है. डॉ निशिकांत दुबे के बारे में बताया कि भारत के एक ऐसे सांसद डॉ निशिकांत दुबे हैं, जिन्होंने न सिर्फ झारखंड राज्य के लिए अपनी बातों को संसद भवन में उठाते रहते हैं बल्कि पूरे देश के लिए बातों को उठाते रहते हैं. ऐसे सांसद पर गर्व होता है. गोड्डा सांसद ने गोड्डा लोकसभा के विकास की एक ऐसी लकीर खींची है, जिसे मिटा पाना मुश्किल है. पूर्व मंत्री ने गोड्डा सांसद के पक्ष में वोट डालने की अपील की. मौके पर नवल किशोर यादव, सक्षम सिंह, संतोष सिंह, जयकृष्ण सिंह, मनोज सिंह उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है