बोआरीजोर प्रमुख बनी शांति किस्कू
बोआरीजोर : प्रखंड के मनरेगा भवन में गुरुवार को बोआरीजोर प्रमुख का चुनाव कराया गया. बतौर निर्वाची पदाधिकारी एसडीओ गौरांग महतो की उपस्थिति में प्रमुख पद के लिए करीब 12 बजे केवल एक उम्मीदवार शांति किस्कू द्वारा परचा दाखिल किया गया. किसी अन्य उम्मीदवार द्वारा चुनाव में नामांकन पत्र नहीं डालने के कारण शांति किस्कू को प्रमुख घोषित कर दिया गया.
एसडीओ ने दिलायी शपथ
एसडीओ श्री महतो द्वारा नयी प्रमुख शांति किस्कू को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलायी गयी. इस दौरान बीडीओ राहुल जी आनंद जी ने बताया कि प्रमुख के चुनाव के दौरान 19 पंचायत समिति सदस्यों में से 15 सदस्य उपस्थित हुए. सदस्यों की उपस्थिति में शांतिपूर्ण चुनाव संपन्न कराया गया.
समर्थकों ने लगाया रंग-गुलाल
प्रमुख पद के लिये निर्विरोध चुने जाने पर प्रमुख शांति किस्कू के समर्थकों में हर्ष है. समर्थकों द्वारा प्रमुख को रंग, गुलाल लगा कर व माला पहना कर स्वागत किया गया. इस दौरान पंसस मिथिलेश चौधरी, अबुल कलाम, अरुणा देवी आदि मौजूद थे.