गोड्डा : प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश उमाशंकर प्रसाद सिंह की अदालत ने बुधवार को जेल में बंद महगामा के राकेश झा की नियमित जमानत अरजी को खाारिज कर दिया. सिंघाड़ी के विनय झा की पुत्री ब्यूटी कुमारी(मृतिका) का विवाह 2014 में राकेश झा के साथ हुई थी. ब्यूटी कुमारी मायके आती थी तो ससुराल में उस पर हो रहे अत्याचार को परिजनों को बताती.
ब्यूटी पर मायके से दहेज लाने का दबाव बनाया जा रहा था. 30 अक्टूबर 16 को ब्यूटी के पिता विनय झा को उनके दामाद राकेश झा के टेलीफोन पर सूचना दी कि ब्यूटी बीमार है. जब विनय झा महगामा पहुंचे तो ब्यूटी कुमारी को मृत पाया. विनय झा के बयान पर महगामा थाना में प्राथमिकी दर्ज हुई. दर्ज प्राथमिकी में राकेश झा की निम्न न्यायालय से जमानत नहीं मिलने पर सत्र न्यायालय में जमानत के लिये आवेदन दाखिल किया था.