पोड़ैयाहाट में प्रतिबंधित नक्सली संगठन ने की पोस्टरबाजी
Advertisement
पुलिस जवान से मांगी पांच लाख की रंगदारी
पोड़ैयाहाट में प्रतिबंधित नक्सली संगठन ने की पोस्टरबाजी गोड्डा/पोड़ैयाहाट : पोड़ैयाहाट थाना क्षेत्र के गोड्डा-दुमका मुख्यमार्ग पर स्थित बांझी पंचायत के सरबिंधा गांव में गुरुवार की सुबह प्रतिबंधित नक्सली संगठन नामित पोस्टर चिपकाया गया. पोस्टरबाजी के बाद गांव में दहशत है. घटना की जानकारी ग्रामीणाें ने पुलिस को दी. सूचना पाकर गांव पहुंची पुलिस ने […]
गोड्डा/पोड़ैयाहाट : पोड़ैयाहाट थाना क्षेत्र के गोड्डा-दुमका मुख्यमार्ग पर स्थित बांझी पंचायत के सरबिंधा गांव में गुरुवार की सुबह प्रतिबंधित नक्सली संगठन नामित पोस्टर चिपकाया गया. पोस्टरबाजी के बाद गांव में दहशत है. घटना की जानकारी ग्रामीणाें ने पुलिस को दी. सूचना पाकर गांव पहुंची पुलिस ने पोस्टर को कब्जे में लिया. गांव के गोपाल मंडल नामक व्यक्ति के घर की चहारदीवारी, आस पास दो स्थान तथा गांव की पुलिया में पोस्टर चिपका कर गोपाल मंडल से पांच लाख रुपये की रंगदारी मांगी है. गोपाल पालोजोरी थाना में पुलिस जवान है.
पुलिस जवान से मांगी…
क्या है पोस्टर में
खबरदार पोस्टर में मुख्य रूप से ‘भाकापा महावादी से इंगित गोपाल मंडल से पांच लाख रूपये की डिमांड करते हुए किसी कोआम पहाड़ नामक स्थान में 12 बजे दिन में पैसा पहुंचाने की बात लिखी है’. नहीं देने पर गोपाल मंडल तथा उसके पुत्र को जान से मारने के बातों का जिक्र है. एक और पोस्टर में गोपाल को पुलिस के लिए काम करने व किसी हीरालाल मंडल के मौत के बाद बयान देने और उससे जुड़े तीन आदमी के जेल जाने का भी जिक्र है. इधर, पोड़ैयाहाट थाना को जानकारी मिलने पर थाना प्रभारी संजय सिंह, एएसआइ सुधीर सिंह दल बल के साथ गांव पहुंच कर सभी स्थानों से पोस्टर को उखाड़ कर कब्जे में ले लिया है.
रामगढ़ से चार किमी तथा सुंदरपहाड़ी के पैरगोडीह से 10 किमी की दूरी पर है सरबिंधा
सरबिंधा गांव रामगढ़ प्रभावित क्षेत्र से मात्र चार किमी दूरी पर तथा सुंदरपहाड़ी के पैरगोडीह से 10 किमी की दूरी पर अवस्थित है. सुंदरपहाड़ी के नक्सली कोरिडोर में यह गांव शामिल बताया जाता है.
पोस्टरबाजी की घटना नक्सली संगठन का नहीं है. गांव में आपसी विवाद का यह मामला है. यह किसी सरफिरे का काम है. पुलिस छानबीन कर रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement