गोड्डा कॉलेज के छात्रों ने कारगिल चौक पर निकाला कैंडिल मार्च
Advertisement
सुकमा में शहीद सीआरपीएफ जवानों को छात्रों ने दी श्रद्धांजलि
गोड्डा कॉलेज के छात्रों ने कारगिल चौक पर निकाला कैंडिल मार्च गोड्डा : छत्तीसगढ़ के सुकमा में नक्सलियों के साथ मुठभेड़ में शहीद सीआरपीएफ को छात्रों ने श्रद्धांजलि दी है. गोड्डा काॅलेज छात्र संघ के ओर से कारगिल चौक पर कैंडिल मार्च निकाला गया. कैंडिल मार्च निकाल कर छात्रों नक्सली हमले की निंदा करते हुए […]
गोड्डा : छत्तीसगढ़ के सुकमा में नक्सलियों के साथ मुठभेड़ में शहीद सीआरपीएफ को छात्रों ने श्रद्धांजलि दी है. गोड्डा काॅलेज छात्र संघ के ओर से कारगिल चौक पर कैंडिल मार्च निकाला गया. कैंडिल मार्च निकाल कर छात्रों नक्सली हमले की निंदा करते हुए सरकार से मुंहतोड़ जवाब देने की मांग की है. बताया कि देश की सुरक्षा में तैनात सीआरपीएफ के जवानों पर नक्सलियों द्वारा हमला किया गया है. इसके वीर सपूत शहीद हो गये है. हत्याकांड की निंदा की. छात्र नेता हेमंत कुमार, नसीब मुर्मू की ओर से मुख्य रूप से श्रद्धांजलि कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. आदिवासी हॉस्टल के दो दर्जन से ऊपर छात्र इस अवसर पर मौजूद थे. सबों ने इस कांड की निंदा की. हाथों मे कैंडिल रखकर सच्ची श्रद्धांजलि दी.
डॉन बास्को के बच्चों ने भी दी श्रद्धांजलि: वहीं शहर के डॉन बास्को स्कूल के छात्रों ने भी श्रद्धांजलि दी. विद्यालय के निदेशक अमित कुमार राय ने बताया कि स्कूली बच्चों ने ही शहीद सपूतों को श्रद्धांजलि दी है. बताया कि आज पूरा देश गमगीन है. दोषी नक्सलियों पर हर हाल में कार्रवाई होनी चाहिए.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement