Advertisement
समर्थकों के साथ बाबूलाल गिरफ्तार, रिहा
प्रदीप की गिरफ्तारी के विरोध में जेवीएम महिला मोरचा का धरना व जेल भरो अभियान गोड्डा : प्रदीप यादव की गिरफ्तारी के विरोध में रविवार को जेवीएम महिला मोरचा की ओर से आयोजित धरना सह जेल भरो अभियान में पार्टी के केंद्रीय अध्यक्ष सह पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी भी शामिल हुए. श्री मरांडी ने समाहरणालय […]
प्रदीप की गिरफ्तारी के विरोध में जेवीएम महिला मोरचा का धरना व जेल भरो अभियान
गोड्डा : प्रदीप यादव की गिरफ्तारी के विरोध में रविवार को जेवीएम महिला मोरचा की ओर से आयोजित धरना सह जेल भरो अभियान में पार्टी के केंद्रीय अध्यक्ष सह पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी भी शामिल हुए. श्री मरांडी ने समाहरणालय के सामने धरना स्थल पर कार्यकर्ताओं को संबोधित किया. इसके बाद श्री मरांडी ने प्रदीप की गिरफ्तारी के विरोध में डीसी कार्यालय घेरने का एलान किया. हालांकि पुलिस ने हल्का बल प्रयोग कर बाबूलाल व करीब पांच हजार समर्थकों को गेट पर ही रोक दिया. इसके बाद सभी को गिरफ्तार कर अस्थायी तौर पर बनाये गये कैंप जेल गांधी मैदान ले जाया गया. आधा घंटा बाद एसडीओ के आदेश पर सभी को रिहा कर दिया गया. इससे पहले श्री मरांडी समर्थकों के साथ समाहरणालय गेट के सामने सड़क पर बैठ गये थे.
…पैदल ही चल दिये कैंप जेल :
बाबूलाल मरांडी सहित अन्य समर्थकों की गिरफ्तारी के बाद कैंप जेल ले जाने के लिए तीन कैदी वाहन लाये गये थे. वाहनों की कमी को देखते हुए कार्यकर्ता पैदल ही कैंप जेल चले गये.
10 करोड़ लीटर पानी कहां से लायेंगे : श्री मरांडी ने कहा कि पावर प्लांट के लिए 800 एकड़ जमीन लेंगे. पानी स्टोर कहां से करेंगे. 10 करोड़ लीटर पानी कहां से लायेंगे. चिर नदी में रीजर वायर के लिए कितने गांव को उजाड़ने का काम सरकार करेगी. जमीन का नेचर चेंज हो जाता है. सड़क से सदन तक यह लड़ाई लड़ी जायेगी. रैयत व किसानों ने साथ दिया, तो यह लड़ाई राज्य स्तर पर होगी.
गुजरात में बंद है तीन कंपनी : श्री मरांडी ने कहा कि गुजरात में तीन कंपनी बंद है. यहां सरकार अडाणी को बैठाने के लिए कार्य कर रही है. कंपनी के लोगों से बातचीत हुुई थी, तो बताया गया था कि बिजली सरप्लस है.फिर यहां प्लांट लगा कर बांग्लादेश को बिजली क्यों बेचना चाहती है. संताल परगना व राज्य को उजाड़ने का काम सरकार बंद करे. झाविमो संघर्ष से पीछे नहीं हटेगा.
इन लोगों ने भी दी गिरफ्तारी : रमेश राही, पिंटू अग्रवाल, संतोष कुमार, सौरभ सिंह, खालीद खलील, शाहिन खान, सुरेश साह, विनोद शर्मा, प्रदेश महिला मोरचा अध्यक्ष शोभा यादव, गोड्डा जिला महिला मोरचा की वेणु चौबे, दिलीप साह, मनोज यादव, अजय शर्मा, विकास सिंह, नीरज सिंह, सूर्य नारायण हांसदा, जिम्मी पाठक, अर्चना देवी आदि ने गिरफ्तारी दी.
जनता की आवाज को दबाने की कोशिश : मरांडी
गिरफ्तारी से पूर्व कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए बाबूलाल मरांडी ने कहा कि सात दिनों तक अनशन पर रहे विधायक प्रदीप यादव को सरकार ने जेल भेज दिया. जनता की आवाज को दबाने की कोशिश की गयी है. झूठा मुकदमा दायर कर जेल में डाल देना ठीक नहीं है.
उद्यमियों के लिए सरकार रैयतों से जबरदस्ती जमीन नहीं ले सकती है. 73 प्रतिशत जमीन खेतिहर है. सरकार अडाणी कंपनी को लाभ पहुंचाने का काम कर रही है. किसानों को उजाड़ने का काम कर रही है. उन्होंने कहा कि गांधीवादी तरीके से आंदोलन कर अपनी जमीन पर झंडा गाड़ दें, नहीं तो यह सरकार झूठा मुकदमा दर्ज कर जेल में डाल देगी.
रांची़ : झाविमो विधायक दल के नेता प्रदीप यादव की गोड्डा में गिरफ्तारी के खिलाफ झाविमो कार्यकर्ता रविवार को सड़क पर उतरे़ कार्यकर्ताओं ने मशाल जुलूस निकाला व अलबर्ट एक्का चौक के पास राज्य सरकार का पुतला फूंका. झाविमो युवा मोरचा के उत्तम यादव ने कहा कि भाजपा सरकार लोकतंत्र का गला घोंट रही है़ सरकार गरीबों को उजाड़ने में लगी है़ सरकार पूंजीपतियों के इशारे पर काम कर रही है़ मौके पर राजीव रंजन मिश्रा, सुनील गुप्ता, शिवा कच्छप, कन्हैया महतो, विक्रांत विश्वकर्मा, दिलीप गुप्ता, सत्येंद्र वर्मा, सूरज टोप्पो आदि मौजूद थे.
…तो मैं राजनीति से संन्यास ले लूंगा
बाबूलाल मरांडी ने कहा कि पहले भी इस राज्य में कंपनी बैठी है. जमीन रैयतों का लिया गया. उन्हें विस्थापित किया गया. अगर विस्थापितों काे ढूंढ कर सरकार निकाल दे, तो मैं राजनीति से संन्यास ले लूंगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement