रोष . पांच माह से लंबित है मानदेय, ठेका मजदूरों ने किया विरोध
Advertisement
नौ घंटे रेलवे ट्रैक के लोडिंग प्वाइंट को किया जाम
रोष . पांच माह से लंबित है मानदेय, ठेका मजदूरों ने किया विरोध बकाया भुगतान नहीं होने पर रविवार को मजदूरों का गुस्सा फूट गया. 18 मजदूरों ने रेलवे ट्रैक जाम कर कोयला ढुलाई कार्य बाधित कर दिया . बोआरीजोर : एनटीपीसी में कार्यरत ठेका मजदूरों ने पांच माह के बकाये भुगतान की मांग को […]
बकाया भुगतान नहीं होने पर रविवार को मजदूरों का गुस्सा फूट गया. 18 मजदूरों ने रेलवे ट्रैक जाम कर कोयला ढुलाई कार्य बाधित कर दिया
.
बोआरीजोर : एनटीपीसी में कार्यरत ठेका मजदूरों ने पांच माह के बकाये भुगतान की मांग को लेकर रविवार को राजमहल परियोजना ललमटिया के रेलवे लोडिंग प्वाइंट को नौ घंटे तक जाम कर दिया. ठेका मजदूर सुल्तान अंसारी की अगुआई में 18 ठेका मजदूरों ने विरोध प्रदर्शन किया. मजदूरों में दीपक टुडू, राजेंद्र मुर्मू, विनोद सोरेन, शमशेर अंसारी, शमशुल अंसारी आदि ने बताया कि पांच माह से मानदेय का भुगतान नहीं किया गया है. बार-बार भुुगतान की मांग को लेकर एनटीपीसी के पदाधिकारियों से कहा गया
. लेकिन पांच माह बीत जाने के बाद भी उनके भुगतान नहीं किया गया है.जाम की सूचना के बाद इसीएल के पदाधिकारी एस वेंकटेश व एनटीपीसी के सैफिद मुर्मू तथा ब्लॉक से अंचल निरीक्षण राजकिशोर सिंह व ललमटिया थाना प्रभारी मनोहर करमाली मजदूरों से वार्ता के लिए पांच बजे लोडिंग प्वाइंट पहुंचे. पदाधिकारियों द्वारा ठेका मजदूरों को एक सप्ताह के बाद भुगतान करने के आश्वासन के बाद जाम हटाया. इस बाबत एनटीपीसी के पदाधिकारी सैफिड मुर्मू ने बताया कि एक सप्ताह के बाद मजदूरों के बकाया मानदेय का भुगतान कर दिया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement