21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मध्याह्न भोजन खाने से 16 बच्चे बीमार

प्राथमिक विद्यालय राजपुरा का है मामला सब्जी में छिपकली गिरने की जतायी जा रही आशंका पेट दर्द व उलटी की शिकायत के बाद सदर अस्पताल में कराया भरती प्राथमिक उपचार के बाद बच्चों की हालत सामान्य, भेजे गये सभी घर गोड्डा : सदर प्रखंड के बड़ी कल्याणी पंचायत के प्राथमिक विद्यालय राजपुरा में मध्याह्न भोजन […]

प्राथमिक विद्यालय राजपुरा का है मामला
सब्जी में छिपकली गिरने की जतायी जा रही आशंका
पेट दर्द व उलटी की शिकायत के बाद सदर अस्पताल में कराया भरती
प्राथमिक उपचार के बाद बच्चों की हालत सामान्य, भेजे गये सभी घर
गोड्डा : सदर प्रखंड के बड़ी कल्याणी पंचायत के प्राथमिक विद्यालय राजपुरा में मध्याह्न भोजन खाने से 16 बच्चे बीमार हो गये हैं. एमडीएम में छिपकली गिरने की आशंका जतायी जा रही है. सभी बच्चों के उलटी व पेट दर्द की शिकायत के बाद सदर अस्पताल में भरती कराया गया है.
जहां प्राथमिक उपचार के बाद बच्चों को घर भेज दिया गया है. सभी बच्चों का इलाज डॉ जुनैद आलम व डॉ अंबिका प्रसाद ने किया. चिकित्सतों की मानें तो खाना में किसी प्रकार का फूड प्वाइंजनिंग की शिकायत नहीं मिली है. प्रधानाध्यापक सुबोध पूर्वे ने बताया कि विद्यालय में बच्चों की उपस्थिति 85 थी. अधिकांश बच्चों पे पेट दर्द व उलटी की शिकायत की थी. हालांकि कुछ देर तक अस्पताल अभिभावकों ने हाे-हंंगामा भी किया. अभिभावकों ने इलाज में कोताही बरतने का आरोप लगा रहे थे. अभिभावकों ने कहा कि सही तरीके से बच्चों का इलाज नहीं कराया गया है. हालांकि अस्पताल पहुंचते ही बच्चों को तुरंत स्लाइन आदि चढ़ाने का काम शुरू हो गया था.
अभिभावकों ने कहा : सब्जी में गिरा थी छिपककली: अभिभावकों ने बताया कि शुक्रवार को बच्चों को चावल, दाल व कद्दू की सब्जी दिया गया है.
कहीं यह साजिश तो नही!
सूत्रों की माने तो यह मामला प्रबंधन समिति, रसोइया व संयोजिका हटाये जाने के मामले को लेकर मनगढंत तरीके से गढ़ा गया है. पूर्व में भी कार्यालय में विद्यालय के प्रबंधन समिति, रसोइया व संयोजिका को हटाये जाने के लिये आवेदन दिया गया है. सुनवाई नहीं होने पर इस प्रकार की साजिश की जा रही है. हालांकि प्रधानाध्यापक ने इन आरोपों को खारिज किया है.
ऐसी कोई बात नहीं है. बच्चों को स्वस्थ खाना परोसा गया है. बाहर में कुछ बच्चों के हंगामा किये जाने के बाद ही मामला बिगड़ गया. बच्चे पेट दर्द व उलटी की शिकायत करने लगे. इसीलिए आनन-फानन में इलाज के लिए बच्चों को लाना पड़ा.”
-सुबोध कुमार पूर्वे, प्रधानाध्यापक

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें