गोड्डा : पुलिस अधीक्षक कार्यालय में एसपी अजय लिंडा ने अपराध गोष्ठी में अपराध की समीक्षा की. अपराध समीक्षा के क्रम में एसपी श्री लिंडा ने लोकसभा चुनाव को देखते हुए आचार संहिता को कड़ाई से पालन करने का निर्देश थाना प्रभारी को दिया. थाना प्रभारी को निर्देश देते हुए उन्होंने कहा कि हर हाल में थाना प्रभारी संबंधित थाना क्षेत्रों के फरार वारंटियों की सूची तैयार कर अविलंब गिरफ्तार करे. वहीं आचार संहिता के उल्लंघन का कड़ाई से पालन करने पर जोर दिया. थानेदारों को क्षेत्र में चल रहे गतिविधियों पर कड़ाई से नजर रखे जाने का निर्देश दिया. बताया कि किसी भी हाल में आचार संहिता के उल्लंघन को बरदाश्त नहीं किया जायेगा.
उल्लंघन करने वाले राजनीतिक दलों पर प्राथमिकी दर्ज किया जायेगा. चुनाव से संबंधित जानकारी पुलिस पदाधिकारियों को दी गयी. पुलिस पदाधिकारियों को निर्देश दिया गया कि कमजोर वर्ग के लोगों को वोट करने पर पाबंदी करने वाले लोगों पर निगरानी रखकर आवश्यक धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज किया करना है. कांडों की समीक्षा कर पुराने मामलों को निबटाने का निर्देश दिया. वहीं शस्त्र अनुज्ञप्तिधारी का शस्त्र को जब्त किये जाने का निर्देश भी सभी थानेदारों दिया.