गोड्डा : नगर पंचायत क्षेत्र अंतर्गत गोड्डा-पीरपैंती मुख्य मार्ग राजकचहरी तालाब के समीप दो करोड़ की लागत से शॉपिंग मॉल का निर्माण किया जायेगा. जिले में यह मॉल अनूठा होगा. रांची नगर विकास से आई टीम ने इसका सर्वेक्षण किया है. रांची से आये अभियंता सोना शर्मा ने राजकचहरी तालाब के पश्चिमी छोर एवं मुख्य सड़क के किनारे मॉल बनाये जाने के स्थल का निरीक्षण कर स्केच तैयार किया है.
इस संबंध में नगर पंचायत अध्यक्ष अजीत कुमार सिंह ने बताया कि विभाग की ओर से राजकचहरी के पास मॉल बनाये जाने का प्रस्ताव नगर विकास रांची को भेजा गया था. इसके सर्वेक्षण के लिये टीम पहुंची है. माल के निर्माण के लिये दो करोड़ रुपये का आवंटन नगर विकास विभाग ने कर दिया है.
सर्वेक्षण के बाद डीपीआर तैयार किया जायेगा. चुनाव के बाद काम प्रारंभ कर दिया जायेगा. उन्होंने बताया कि मॉल में वाहन पार्किग आदि की व्यवस्था होगी. अपने आप में यह अनूठा मॉल होगा. श्री सिंह ने बताया कि पूर्व से यह मामला प्रस्तावित था. इस दौरान वार्ड पार्षद सज्जन कुमार झा,उपाध्यक्ष मो आलम,बुलबुल सिंह आदि उपस्थित थे.