18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डरा-धमका कर जमीन लेने की हो रही साजिश

अनिश्चितकालीन सत्याग्रह. मंच पर खड़े होकर 10 रैयतों ने सुनाया दर्द, कहा सत्याग्रह के दौरान रैयतों ने अडाणी पावर प्लांट का विरोध किया है. कहा कि ग्रामसभा में जमीन नहीं देने की सहमति देने के बाद भी कागज पर हस्ताक्षर व टीप लगा दिया गया है. कहा जमीन देने के बाद कई अन्नदाता किसान कंगाल […]

अनिश्चितकालीन सत्याग्रह. मंच पर खड़े होकर 10 रैयतों ने सुनाया दर्द, कहा

सत्याग्रह के दौरान रैयतों ने अडाणी पावर प्लांट का विरोध किया है. कहा कि ग्रामसभा में जमीन नहीं देने की सहमति देने के बाद भी कागज पर हस्ताक्षर व टीप लगा दिया गया है. कहा जमीन देने के बाद कई अन्नदाता किसान कंगाल हो जायेंगे.
गोड्डा : गोड्डा में प्रस्तावित अडाणी पावर प्लांट के लिए जमीन अधिग्रहण के विरोध में बक्सरा पंचायत के गायघाट मौजा आयोजित अनिश्चितकालीन सत्याग्रह के दौरान मंगलवार को 10 रैयतों ने दर्द-ए-दास्तान सुनाते कहा कि खेती की जमीन छिन जाने पर अन्नदाता किसान कंगाल हो जायेंगे. कंपनी के लिए प्रशासन डरा-धमका कर जमीन अधिग्रहण करने का साजिश कर रहा है. दिन भर चले कार्यक्रम में पूरे पंडाल वंदे मातरम‍्, जमीन दाता, अन्न दाता के नारे से गूंजता रहा.
रैयत रामजीवन पासवान, बालिस पंडित, सुरेश मंडल, सुरेश मांझी, मनू साह, श्रीकांत मांझी, श्रीकांत साह, डोमन पंडित, सोनराय हेंब्रम, लालू मंडल ने बाबूलाल मरांडी ने कहा कि अडाणी कंपनी की ग्रामसभा में लिख कर जमीन नहीं देने का विरोध किया था. मगर प्रशासन की ओर से उनके सहमति वाले पत्र में हस्ताक्षर व टीप दिखाया गया. बालिस पंडित ने कहा उसके पास मात्र 14 कट्टा जमीन है. उसी पर खेती कर परिवार के लिए दो जून की रोटी की जुगाड़ कर पाते हैं. अगर यही स्थिति रही तो वो और उसका परिवार भूखे मर जायेंगे. वहीं अन्य रैयतों ने भी अडाणी को जमीन नहीं देने का संकल्प लेते कहा जिला प्रशासन व पुलिस प्रशासन तथा सरकार अडाणी के पक्ष में काम कर रही है. केस में भी फंसाने की धमकी दी जाती है. मौके पर राम कुमार यादव, अजय शर्मा, चिंतामणि भाई, देव नारायण यादव, वेणु चौबे, दिलीप साह मौजूद थे.
ग्रामसभा व जनसुनवाई में जमीन देने का कर चुके हैं विरोध : रैयत
सरकार ने प्रदीप यादव पर कितना इनाम रखा है रे…
जेवीएम नेता विजय तिवारी ने शोले फिल्म की स्टाइल में कविता सुनायी. इसमें प्रदीप यादव के मामले पर कहा कि सरकार ने प्रदीप यादव पर कितना इनाम रखा है रे… इस पर बड़ी संख्य में लोगों ने जवाब दिया. उन्होंने कहा कि केवल प्रदीप यादव ही है जो क्षेत्र के लोगों की आवाज को विधान सभा तक उठाने का काम किया है.
भीड़ ने डीडीसी व एसडीओ को घेरा
सत्याग्रह स्थल पर डीडीसी मुकुंद दास, एसडीओ सौरभ कुमार सिन्हा के पंडाल के पास भीड़ ने घेर लिया. लोग यह सोच रहे थे कि श्री यादव को गिरफ्तार करने आये हैं. प्रदीप यादव ने स्थिति को देखते हुए मंच से तमाम कार्यकर्ताओं को से कहा कि शांतिपूर्ण तरीके से पंडाल में आयें. पदाधिकारी को अपना काम करने दें. क्षेत्र के जन प्रतिनिधि अनशन पर हैं. पदाधिकारी को उनके स्वास्थ्य की चिंता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें