गोड्डा : नगर थाना क्षेत्र के गोड्डा-भागलपुर मार्ग में सोमवार को चलती बस की छत पर करंट लगने से युवक मिट्ठू कुमार (28) गंभीर रूप से घायल हो गया. घटना होटल राज दरबार के पास सोमवार दोपहर की है. युवक बस की छत पर सवार होकर भागलपुर से गोड्डा आ रहा था. गोड्डा-महगामा 33केवी मेन लाइन बिजली तार के स्पर्श में आ गया है. करंट लगने के बाद युवक नीचे गिर कर बेहोश हो गया है. श्री हरि बस (बीआर 10 पीए 3112) ठाकुर मोटर्स कंपनी कंपनी की है.
युवक अपने परिवार के साथ घूम-घूम कर मधुमक्खी से शहद निकालने का काम करता है. हादसे के बाद तुरंत उसे सदर अस्पताल भरती कराया गया है. जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद उसकी गंभीर स्थिति देकर भागलपुर स्थित मायागंज अस्पताल रेफर कर दिया है. युवक के सिर में भी गंभीर चोटें आयी है. घटना की जानकारी मिलने पर नगर थाना के एएसआइ आरके सिंह व शीतल पासवान ने सदर अस्पताल पहुंच कर युवक के परिजनों का बयान लिया.