25.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राष्ट्रीय लोक अदालत में 247 मामले निष्पादित

एसडीएम कोर्ट से सर्वाधिक 89 मामले निबटाये गये एसबीआइ ने 44 मामलों को निष्पादित कर वसूला 14.18 लाख रुपये गोड्डा : जिला विधिक सेवा प्राधिकार की आेर से शनिवार को सिविल कोर्ट परिसर में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया गया. प्राधिकार के सचिव संजीव कुमार वर्मा ने बताया कि जिला विधिक सेवा प्राधिकार के […]

एसडीएम कोर्ट से सर्वाधिक 89 मामले निबटाये गये

एसबीआइ ने 44 मामलों को निष्पादित कर वसूला 14.18 लाख रुपये
गोड्डा : जिला विधिक सेवा प्राधिकार की आेर से शनिवार को सिविल कोर्ट परिसर में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया गया. प्राधिकार के सचिव संजीव कुमार वर्मा ने बताया कि जिला विधिक सेवा प्राधिकार के चेयरमैन सह प्रधान जिला जज उमांशकर प्रसाद सिंह व वाइस चेयरमैन उपायुक्त भुवनेश प्रताप सिंह ने लाेक अदालत का उदघाटन किया. सचिव ने बताया कि मामले के विधिवत निष्पादन के लिए पांच बेंच का गठन किया गया था. सभी बेंचों ने कुल 247 मामलों का निष्पादन पक्षकारों की आपसी सहमति के आधार पर किया. बैंकिंग सेक्टर में एसबीआइ ने 44 मामलों का निष्पादन किया. साथ ही 14,18, 850 रुपये की वसूली की.
वहीं न्यायालय से निष्पादन मामलों में अनुमंडल पदाधिकारी के न्यायालय से 89 मामलों को निबटाया गया. महगामा अनुमंडल कोर्ट से भी आठ मामलों का निष्पादन किया गया. इलाहाबाद बैंक ने भी 19 मामलों का निष्पादन किया. एसडीजेएम के न्यायालय व जेएम गौरव खुराना व गौतम कुमार के न्यायालय से तीन-तीन मामले निष्पादित हुए. वहीं जेएम आरके भास्कर के न्यायालय से चार मामलों में पक्षकारों ने सुलह किया. सचिव श्री वर्मा ने नेशनल लोक अदालत में कुल 12 लाख 95 हजार 529 रुपये की वसूली की गयी. फैमिली जज अरूण कुमार गुप्ता, डीजे प्रथम सुनील कुमार सिंह, डीजे चतुर्थ ध्रुवचंद्र मिश्रा सहित सभी न्यायिक पदाधिकारी के अलावा अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष सुशील कुमार झा, महासचिव योगेश चंद्र झा , सरकारी अधिवक्ता देवेंद्र प्रसाद सिंह, पीपी राजकुमार मंडल सहित सैकड़ों अधिवक्ता, बैंक अधिकारी, न्यायालय कर्मी व पक्षकार शामिल थे. कार्यक्रम का संचालन रिटेनर अधिवक्ता अफसर हसनैन शमशाद ने किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें