तीन माह में चार दर्जन सड़क दुर्घटनाएं
Advertisement
अज्ञात ट्रैक्टर चालक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज
तीन माह में चार दर्जन सड़क दुर्घटनाएं 15 लोगों की जा चुकी है जान गोड्डा : मुुफस्सिल थाना क्षेत्र के चकेश्वरी गांव में सड़क दुर्घटना में मौत मामले में अज्ञात ट्रैक्टर चालक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी है. मृतक धनंजय मांझी के साले ने इस मामले में थाना में आवेदन दिया है.बता दें चकेश्वरी […]
15 लोगों की जा चुकी है जान
गोड्डा : मुुफस्सिल थाना क्षेत्र के चकेश्वरी गांव में सड़क दुर्घटना में मौत मामले में अज्ञात ट्रैक्टर चालक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी है. मृतक धनंजय मांझी के साले ने इस मामले में थाना में आवेदन दिया है.बता दें चकेश्वरी के पास ही मंगलवार को ईंट लदा ट्रैक्टर की चपेट में आने से वंशीपुर निवासी धनंजय मांझी की मौत हो गयी थी. इस मामले में पुलिस ने वाहन को जब्त कर लिया था. मृतक के साले के बयान पर तेजी व लापरवाही से वाहन चलाये जाने के मामले को लेकर प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है.
अब तक हो चुकी है 15 लोगों की मौत : जिले में अब तक चार दर्जन से अधिक सड़क दुर्घटनाएं हुई हैं. इसमें 15 की मौत हो चुकी है. आये दिन मेहरमा से लेकर पोड़ैयाहाट मुख्य मार्ग में सड़क दुर्घटनाएं हो रही हैं. अधिकांश मामले में तेजी व लापरवाही से बाइक चलाने से होते हैं.
पिछले वर्ष 150 से अधिक हो चुकी है मौत
साल 2016 में सड़क दुर्घटनाओं में 165 लोगों की मौत हो चुकी है. हर साल आंकड़े में बढ़ोतरी हो रही है. साल 2015 में 147 लोगों की मौत हुई थी. सड़क दुर्घटनाओं को लेकर जिला व पुलिस प्रशासन की ओर से सुरक्षा सप्ताह मना कर दुर्घटना को कम करने का दावा किया जाता है. बावजूद कम नहीं हो रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement