13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

महापुरुषों के आदर्श को अपनायें युवा

बलिदान दिवस. याद किये गये शहीद भगत सिंह, सुखदेव व राजगुरु, वक्ताओं ने कहा विभिन्न सामाजिक संगठनों ने गुरुवार को 86वां बलिदान दिवस पर शहीदों को नमन किया. हटिया चौक पर कई संगठनों ने भगत सिंह की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर स्वतंत्रता संग्राम में अमर शहीदों के योगदान को याद किया. गोड्डा : जिले के […]

बलिदान दिवस. याद किये गये शहीद भगत सिंह, सुखदेव व राजगुरु, वक्ताओं ने कहा

विभिन्न सामाजिक संगठनों ने गुरुवार को 86वां बलिदान दिवस पर शहीदों को नमन किया. हटिया चौक पर कई संगठनों ने भगत सिंह की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर स्वतंत्रता संग्राम में अमर शहीदों के योगदान को याद किया.
गोड्डा : जिले के विभिन्न सामाजिक संगठनों ने गुरुवार को 86वां बलिदान दिवस मनाया. इस दौरान संस्था के सदस्यों ने हटिया चौक स्थित शहीदे आजम भगत सिंह की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर नमन किया. राष्ट्रीय विभूति मंच के सदस्यों ने माल्यार्पण कर शहीदों को श्रद्धांजलि दी. इस दौरान शहीद भगत सिंह, सुखदेव व राजगुरु के स्वतंत्रता संग्राम में दिये गये योगदानों को याद किया.
मंच सचिव राजेश झा ने कहा कि 23 मार्च 1931 को तीनों महा नायकों को फांसी दी गयी थी. शहीत भगत सिंह ने कहा था कि ‘जीने की तमन्ना किसे नहीं होती, लेकिन भारत माता के हाथ बंधे है’. गुलामी की बेड़ियां लगी हुई है. मैं आजाद भारत में जीना चाहता हूं. गुलामी में जीना स्वीकार नहीं है. उन्होंने ब्रिटिश हुकूमत को झकझोर कर देश की आजादी दिलाने के लिए नौजवानों के साथ ब्रिटिश असेंबली में बम फेका था.
राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित माधव चंद्र चौधरी ने कहा कि लाला लाजपत राय की मौत का बदला लेने के लिए उन्होंने सेंडर्स की हत्या कर दी थी. अंगरेजों से भारतीयों की खून का बदला लिया. नगर अध्यक्ष अजीत कुमार सिंह ने कहा कि मंच की सक्रियता के कारण महापुरुषों का सम्मान हो रहा है. मौके पर पूर्व एसपी सुनील झा, पूर्व अध्यक्ष देवेंद्र प्रसाद सिंह, सच्चिदानंद साहा, जयप्रकाश झा, सीताराम राउत, चंदर पंडित, दीप नारायण साह, राजेश भगत, मनोज कुशवाहा, इंद्रजीत शर्मा, दिलीप परशुरामका, निखिल झा, सुरजीत झा, अमित, नरेंद्र, करूणाकर झा आदि उपस्थित थे.
युवाओं ने भी किया माल्यार्पण
इधर, झारखंड विकास छात्र मोरचा के छात्र नेता अमृत पांडेय ने शहीदों को याद किया. शहीद भगत सिंह की प्रतिमा में माल्यार्पण कर पुष्प अर्पित किया. युवाओं ने शहादत दिवस पर संकल्प लेते देश के अग्रणी भूमिका निभाने का संकल्प दोहराया. मौके पर सन्नी चौरसिया, पीयूष कश्यप, सुनील यादव, रक्षित कश्यप, अहमद रजा, जावेद, शुभम, गुंजन उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें